ganga k ladaiya – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Apr 2019 14:05:05 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 IGCL : रंजीत और रिंकू ने गंगा के लड़इयां को दिलाई जीत http://www.shauryatimes.com/news/39638 Sun, 14 Apr 2019 14:04:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39638 रूहेलखंडी टाइगर को 83 रन से हराया

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच रंजीत (51) की अर्धशतकीय पारी से गंगा के लड़इयां ने इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) में तीसरे दिन खेले गए मैच में रूहेलखंडी टाइगर को 83 रन से हराया। गौस मोहम्मद स्टेडियम, गोमतीनगर में खेलेे गए मैच में गंगा के लड़इयां के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम ने रंजीत (51 रन, 25 गेंद, 3 चौका, चार छक्के) और रिंकू (34 रन, तीन छक्के, दो चौका) की पारियों से निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। रूहेलखंडी टाइगर से अनुज और धीरज ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रूहेलखंडी टाइगर की टीम 13 ओवर में 78 रन पर ही ढेर हो गई। टीम से सुभाष ने सर्वाधिक 16 और जुनैद ने 12 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी न पार कर सके। गंगा के लड़इयां से वीरू ने तीन और धीरज ने दो विकेट चटकाए।

कल के मैच (केडी सिंह बाबू स्टेडियम):-

1. रूहेलखंडी टाइगर बनाम भोजपुरी टाइगर्स (सुबह नौ बजे)
2. अवध के शेर बनाम ब्रज के छोरे (दोपहर दो बजे)

]]>