gangster-act – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 27 Feb 2019 17:42:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 बनवारी लाल कंछल के बेटे पर लगा गैंगस्टर! http://www.shauryatimes.com/news/33794 Wed, 27 Feb 2019 17:42:52 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=33794 रियल एस्टेट कंपनी बनाकर ठगी करने का आरोप

लखनऊ : रीयल एस्टेट कंपनी बनाकर लोगों से प्लॉट के नाम पर ठगी करने पर व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के बेटे अमित कंछल पर हजरतगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अमित कंछल अपने साथी प्रदीप अग्रवाल के साथ मिलकर गिरोह बनाकर लोगों से प्लॉट की खरीद व बिक्री कर ठगी करता है। अमित कंछल, कंछल ग्रुप ऑफ कंपनीज के नाम से एक कंपनी चलाता है। उसने ऊंचाहार रायबरेली के संजीव तिवारी व वजीरगंज लखनऊ के सैय्यद हसन आबिद रिजवी से पैसे लेकर न तो उन्हें प्लॉट दिए और न ही पैसे वापस किए, जिस पर उसके खिलाफ थाना वजीरगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। अमित कंछल पर लोगों को डराने व धमकाने का भी आरोप है।

]]>