gas tanker-truck accident & fire – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 28 Oct 2018 07:17:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 ट्रक से भिड़ा गैस टैंकर, भीषण आग में 5 गाड़ियां खाक तीन झुलसे http://www.shauryatimes.com/news/16207 Sun, 28 Oct 2018 07:14:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=16207 मथुरा : यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक गैस टैंकर की दूसरे ट्रक में भिड़न्त से विस्फोट के बाद आग लग गई। इस हादसे में तीन लोग झुलस गए, जबकि पांच गाड़िया जलकर खाक हो गयीं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की ​गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस जानकारी के अनुसार घटना सुरीर इलाके के माइल स्टोन- 85 की है। नोएडा की तरफ से आ रहे गैस से भरे एक टैंकर अनियंत्रित होकर आगे चल रहा एक ट्रक से टकरा गया, जिसके बाद गैस से भरे टैंकर में आग लग गई। आग लगने के बाद पीछे आ रहे एक और गैस टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया और कई लोग एक्सप्रेसवे पर इकट्ठा हो गए। पुलिस ने बमुश्किल से लोगों को वहां से हटाया और राहत कार शुरू किया।

]]>