gautam gambhir – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 14 Oct 2019 10:52:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Gautam गंभीर को समन जारी करने पर फैसला सुरक्षित http://www.shauryatimes.com/news/60655 Mon, 14 Oct 2019 10:51:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=60655 दो वोटर आईडी कार्ड रखने पर आप नेता ने दायर की याचिका

नई दिल्ली : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में आप नेता आतिशी मार्लेना की ओर से दायर याचिका पर गौतम गंभीर को बतौर अभियुक्त समन जारी करने के मामले पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल की कोर्ट ने आज दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 22 अक्टूबर को फैसला सुनाने का आदेश दिया। पिछले 25 अगस्त को निर्वाचन आयोग के दो अधिकारियों शाह नवाज और अक्षय मराठे ने अपना बयान दर्ज कराया था। पिछले 14 अगस्त को आतिशी मार्लेना ने तीस हजारी कोर्ट में अपना बयान दर्ज करवाया था।

याचिका में आतिशी ने कहा है कि गौतम गंभीर के पास एक वोटर आईकार्ड राजेंद्र नगर विधानसभा का और दूसरा वोटर आईकार्ड करोलबाग विधानसभा क्षेत्र का है। याचिका में कहा गया है कि यह जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है। गौतम गंभीर ने नामांकन पत्र में अपना पता राजेंद्र नगर-39, पार्ट नंबर 43, सीरियल नंबर 285 और इलेक्शन आईकार्ड का नंबर ईपीआईसी एसएमएम 1357243 बताया है। आतिशी ने अपनी शिकायत में कहा है कि गौतम गंभीर का एक और वोटर आईकार्ड है जिस पर करोल बाग-23, पार्ट नंबर 86, सीरियल नंबर 87 इलेक्शन आईकार्ड का नंबर ईपीआईसी आरजेएन 1616218 है। हालिया लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली और आप की आतिशी मार्लेना को हराया था।

]]>
आखिरी मुकाबले को गौतम गंभीर ने बनाया यादगार, लगाया शतक http://www.shauryatimes.com/news/21857 Sat, 08 Dec 2018 08:57:15 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=21857 नई दिल्ली : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे ग्रुप-बी मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ दिया। गंभीर के पेशेवर क्रिकेट का ये आखिरी मुकाबला था। इस मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़ते हुए इसे न सिर्फ अपने लिए बल्कि फैंस के लिए भी यादगार बना दिया। गंभीर ने बीते दिन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में अपना आखिरी मैच खेल रहे गौतम गंभीर ने घरेलू दर्शकों के सामने 112 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान गौतम के बल्ले से 10 चौके निकले। 112 रन की इस पारी में गंभीर ने 185 गेंदों का सामना किया। हालांकि शतक के बाद वो ज़्यादा देर तक नहीं टिक सके और 112 रन पर उनकी पारी का अंत हो गया।

गंभीर जब 112 रन पर खेल रहे थे तब शोएब मोहम्मद खान की गेंद पर गंभीर ने एक शॉट खेला और गेंद हवा में गई और श्रीकर भरत ने गेंद को पकड़ने में कोई गलती नहीं की। इसी के साथ गंभीर की 112 रन की पारी का अंत हो गया। इससे पहले इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। आंध्र ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली पारी में रिकी भुई के 187 रन की बदौलत 390 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने अपनी पहली पारी में गंभीर के 112 रन और हितेन दलाल के 58 रन की बदौलत दो विकेट पर 221 रन बना लिए हैं। ध्रुव शौरी 50 रन बनाकर खेल रहे हैं।

]]>
गौतम गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास http://www.shauryatimes.com/news/21443 Wed, 05 Dec 2018 06:31:29 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=21443 नयी दिल्ली। आईपीएल टीम दिल्ली से रिलीज़ कर दिए गए और भारतीय टीम से लम्बे समय से बाहर चल रहे और बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों को सोशल मीडिया के माध्यम से विदा कर दिया है। गंभीर ने मंगलवार को ट्विटर और फेसबुक पर एक वीडियो साझा करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक गंभीर ने भारत को 2007 का ट्वंटी-20 विश्व कप और 2011 का एकदिवसीय विश्व कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दिल्ली के गंभीर ने ट्वीट करते हुए कहा “सबसे मुश्किल फैसले भारी दिल से लिये जाते हैं। मैं भारी मन से वह ऐलान कर रहा हूं जिससे मैं पूरी जिंदगी डरता रहा।

]]>