Ghaziabad-Police – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 17 Dec 2019 07:30:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अफवाह फैलाने पर दो गिरफ्तार, तीन पर एफआईआर http://www.shauryatimes.com/news/69932 Tue, 17 Dec 2019 07:30:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69932 गाजियाबाद : गाजियाबाद में माहौल शांत है लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है, जिस पर जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से नजर रखे हुए है। पुलिस ने जिले में अफवाह फैलाकर माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि कुछ युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। दिल्ली के जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ व देश की अन्य यूनिवर्सिटी में हुई हिंसक वारदातों के बाद गाजियाबाद का जिला प्रशासन व पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और सोशल मीडिया पर नजर गड़ाए हुए है। इसी के चलते लोनी कोतवाली पुलिस ने सोमवार की देर रात को एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन करने और भड़काऊ भाषण देने के आरोप में खिदमत ए आवाम समिति के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार किया है। इमरान का भड़काऊ भाषण देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी हुआ था।

कोतवाली के अतिरिक्त एसएचओ बीके त्रिपाठी के मुताबिक वीडियो की जांच पड़ताल के बाद इमरान को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। फेसबुक और वाट्सअप पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर घंटाघर कोतवाली, मसूरी व मुरादनगर थानों में तीन लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई गयी है। मुरादनगर में भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर सोनू नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का कहना है जिले में चाहे सोशल मीडिया हो या अन्य प्लेटफॉर्म, सभी पर जिला प्रशासन व पुलिस की नजर है। जो भी व्यक्ति जिले का माहौल खराब करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत भी करवाई की जाएगी।

]]>