gini – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 03 Aug 2019 18:39:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत और गिनी के लिए व्यापार में अनगिनत अवसर : राष्ट्रपति http://www.shauryatimes.com/news/51235 Sat, 03 Aug 2019 18:39:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=51235 गिनी/नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि भारत और गिनी की पूरक ताकतों को देखते हुए व्यापार एवं निवेश में दोनों देशों की द्विपक्षीय प्रगति के लिए व्यवसाय में अनगिनत अवसर हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने गिनी के कोनेक्री में आईवरीकॉस्ट में भारतीय राजदूत सैलाश थंगल द्वारा आयोजित भारतीय समुदाय स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य देखभाल से लेकर इबोला के विरुद्ध लड़ाई, कृषि, परिवहन से लेकर ऊर्जा सुरक्षा तक गिनी के साथ हमारे संबंधों में विकास सहयोग एक प्रमुख तत्व है। उन्होंने कहा कि गिनी में भारतीय समुदाय हालांकि संख्या में कम है पर वे गतिशील हैं और देश की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस देश में चाहे जिस क्षमता में हों, उनमें से प्रत्येक ने सम्मान अर्जित किया है तथा अपने लिए तथा भारत के लिए एक नाम प्राप्त किया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हम अपने प्रवासी भारतीयों को हमारी रूपान्तरकारी यात्रा के एक अंतरंग हिस्से के रूप में देखते हैं। गिनी में उनके विचारों, उद्यम एवं जमीनी उपस्थिति के जरिए वे भारत में प्रगति एवं विकास को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने उन्हें आश्वस्त किया कि जब भी उन्हें हमारी आवश्यकता होगी, हम उनके साथ दृढ़ता एवं मजबूती से खड़े रहेंगे। एक अगस्त को राष्ट्रपति कोविंद को राष्ट्रपति कुन्डे द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक प्रतिभोज में गिनी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट प्रदान किया गया। राष्ट्रपति ने इस सम्मान को भारत के लोगों, उनके सम्मान और गिनी के निवासियों के सम्मान और गिनी-भारत मित्रता को समर्पित किया।

]]>