Gorakhpur police released photographs of miscreants – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 21 Dec 2019 16:49:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गोरखपुर पुलिस ने जारी की उपद्रवियों की फोटो, गिरफ्तारी कराने पर मिलेगा इनाम http://www.shauryatimes.com/news/70537 Sat, 21 Dec 2019 16:49:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70537 गोरखपुर : जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन के गुनहगारों की पहचान हो गई है। पुलिस ने उपद्रवियों पथराव करने वालों में शामिल लोगों की तस्वीरें जारी की गई हैं। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर हुए बवाल के दूसरे दिन तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। घंटाघर रेती नखास आदि इलोकों मेन छिटफुट दुकानेन खुली रहीं। हालांकि ग्राहकों की आवाजाही कम थी। इस बीच पुलिस ने उपद्रवियों की फोटो जारी कर उनकी गिरफ्तारी कराने में लोगों से मदद मांगी है। सहयोग करने वालों को नकद ईनाम देने की घोषणा की है।

बता दें कि शुक्रवार को दोपहर की नमाज के बाद कुछ युवा सीएए और सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए मदीना मस्जिद पर पहुंच गए। उपद्रवियों ने वहां नागरिक सुरक्षा कोर के दो स्वयंसेवक को पीट दिया। इसी बीच नखास चौराहे पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। पद्रवियों के हमले में तीन पुलिस वालों सहित चार लोग घायल हो गए थे। बाद में लाठीचार्ज कर और आंसू गैस के गोले दागकर पुलिस ने किसी तरह से हालात पर काबू पाया।

]]>