Government of Jharkhand should take steps for the welfare of tribals – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 28 Dec 2019 09:56:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आदिवासियों के कल्याण के लिए कदम उठाए झारखंड सरकार http://www.shauryatimes.com/news/71563 Sat, 28 Dec 2019 09:56:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71563 केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने लिखा पत्र

नई दिल्ली : झारखंड के सारंडा एवं पश्चिमी सिंहभूम के आदिवासियों की खराब स्थिति की शिकायत पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अवर सचिव लक्ष्मीचंद ने झारखंड सरकार को पत्र लिखा है। 17 दिसंबर को लिखे गए पत्र में मंत्रालय ने झारखंड सरकार के महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ राज्य सरकार को केंद्रीय पोषित योजनाओं के तहत इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट स्कीम पर ध्यान आकर्षित करवाया गया है।

केन्द्र की पोषण, गर्भवती महिला को दी जाने वाली पोषण योजना, बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में मंत्रालय ने कहा कि इन सभी योजनाओं को वहां भी क्रियान्वित किया जाना चाहिए। केंद्रीय मंत्रालय ने अतिशीघ्र इन विषयों पर कदम उठाकर राज्य सरकार को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। झारखंड के सामाजिक कार्यकर्ता संजय मेहता ने केंद्रीय जनजातिय मंत्रालय को पत्र लिखा था तो मंत्रालय ने गंभीरता दिखायी और अब केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भी सक्रिय हुआ और राज्य सरकार को महिला एवं बाल कल्याण पर उचित कदम उठाने का आदेश दिया है। मामला सारंडा एवं पश्चिमी सिंहभूम के आदिवासियों के कल्याण से जुड़ा है।

]]>