Grateful nation remembered Atal ji on Jayanti – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 25 Dec 2019 08:19:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र ने अटल जी को किया याद http://www.shauryatimes.com/news/71047 Wed, 25 Dec 2019 08:19:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=71047 राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 95वीं जयंती पर बुधवार को कृतज्ञ राष्ट्र ने भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। राजघाट स्थित समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष पुरुष वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई बड़े नेता, केंद्रीय मंत्री और सांसद पहुंचे। सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। इस मौके पर वाजपेयी के पारिवारिक सदस्य रंजन भट्टाचार्य और नमिता भट्टाचार्य भाजपा नेताओं के साथ सबसे पहले ‘सदैव अटल’ पहुंचे। वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सभी नेता कुछ देर तक प्रार्थना सभा में बैठे।

भजन गायक अनूप जलोटा ने संत कबीर के भजनों से देश में नए युग का सूत्रपात करने वाले महान राजनेता को नमन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा- देशवासियों के दिलों में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन। शाह ने कहा-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी। विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा।

]]>