guest house murder – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 26 Nov 2019 10:56:45 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Varanasi : गेस्ट हाउस में प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या के बाद प्रेमी फरार http://www.shauryatimes.com/news/66749 Tue, 26 Nov 2019 10:56:45 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=66749 वाराणसी : सिगरा थाना क्षेत्र के परेडकोठी स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में मंगलवार को एक युवती का शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची क्षेत्रीय पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संभावना जताई गई कि युवती के साथ आये युवक ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर भाग निकला। पूछताछ में कर्मचारियों ने बताया कि सोमवार की शाम झारखंड निवासी रेनू (24) और अमित (27) गेस्ट हाउस में आये थे। दोनों ने अपने को पति पत्नी बताया और कहा कि यहां इलाज के लिए आये हैं। गेस्ट हाउस में रुकने की औपचारिकतों को दोनों ने पूरा किया। इसके बाद गेस्ट हाउस के प्रबन्धक ने उन्हें कमरा नम्बर 103 दिया।

मंगलवार को पूर्वाह्न में गेस्ट हाउस में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सूरज रूम सर्विस और सफाई के लिए गया तो कमरे के बाहर से कुंडी लगी देख रुक गया। कर्मचारी ने कमरे की कुंडी को खोला तो अंदर युवती का शव देखकर चौंक पड़ा। उसने तत्काल इसकी जानकारी होटल प्रबन्धक को दी। इसके बाद पुलिस को मामले के बारे में बताया गया। थाना प्रभारी के साथ सीओ चेतगंज और फोरेंसिक टीम भी गेस्ट हाउस में पहुंच गई। छानबीन में पुलिस को शव के पास से एक पत्र भी मिला। माना जा रहा है कि अपने को दंपति बताने वाले दोनों प्रेमी प्रेमिका थे। सीओ चेतगंज ने युवती की गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम झारखंड निवासी आरोपित युवक की तलाश कर रही है।

]]>