gujral academy wictory – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 10 Dec 2018 13:08:22 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गुजराल अकादमी की जीत में चमके प्रभनूर और प्रतीक http://www.shauryatimes.com/news/22289 Mon, 10 Dec 2018 13:08:22 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=22289
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रभनूर सिंह (पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के बाद प्रतीक सिंह (101) के शतक की सहायता से गुजराल क्रिकेट अकादमी (अंडर-19)  टीम ने काल्विन कॉलेज मैदान पर खेले गए एक मैत्री क्रिकेट मैच में मुरादाबाद (अंडर-19) टीम को पांच विकेट के भारी अंतर से मात दी। मुरादाबाद (अंडर-19) टीम पहल बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 240 रन ही बना सकी। अल्तमश (76 रन, 66 गेंद, 11 चौके, एक छक्का) व सुभाष शर्मा (38 रन, 38 गेंद, पांच चौके) ही टिक कर खेल सके। प्रभनूर सिंह ने 52 रन देकर मुरादाबाद की आधी टीम को पवैलियन वापस भेज दिया। वहीं अमन त्रिपाठी ने 42 रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में गुजराल क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रतीक सिंह (101 रन, 110 गेंद, आठ चौके, एक छक्का) के शानदार शतक और रोहित गुप्ता (83 रन, 100 गेंद, सात चौके) के अर्धशतक की सहायता से निर्धारित ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुरादाबाद से प्रशांत श्रीवास्तव ने तीन व आकाश झा ने दो विकेट चटकाए।
]]>