gully boy_first look – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 02 Jan 2019 10:03:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 रणवीर सिंह का ‘गली बॉय’ का फस्ट लुक आया सामने http://www.shauryatimes.com/news/25663 Wed, 02 Jan 2019 10:02:23 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=25663 नई दिल्ली : आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘गली बॉय’ का एक और पोस्टर बुधवार को रिलीज कर दिया गया है जिसमें रणवीर सिंह नये लुक में दिख रहे हैं। रणवीर पोस्टर में हुड पहने और कानों में इयरफोन लगाए हुए नजर आ रहे हैं। नए साल के दूसरे दिन रिलीज किए गए इस पोस्टर में फिल्म रिलीज की डेट भी दी गई है। यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह पोस्टर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के ऑफिशियल एकाउंट से रिलीज किया गया है। साल के पहले दिन फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें फिल्म की थीम का खुलासा किया गया है। फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, ‘गली बॉय- अपना टाइम आएगा।’

रणवीर सिंह की ये फिल्म वास्तविक घटना पर आधारित है। यह कहानी मुंबई के पास के रैपर नावेद शेख की है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले रणवीर ने ट्वीट करके बताया था कि ‘गली बॉय’ को बर्ल‍िन इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग के लिए चुना गया है। इस फिल्म को जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं। रणवीर, आलिया भट्ट के साथ ही इस फिल्म में मुंबई के कई बड़े रैपर भी नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन जारी है।हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के पुलिस वाले किरदार को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। रणवीर सिंह की इस फिल्म ने अपनी पिछली फिल्मों के पहले दिन की कमाई के रिकार्ड तोड़ दिए। इस फिल्म ने पहले दिन ही 20 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म में रणवीर के ऑपोजिट फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू करने वाली सारा अली खान हैं|

]]>