guru randhava in lucknow mohotsav – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 05 Dec 2018 18:32:28 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 गुरु रंधावा के कार्यक्रम में न जा पाने से आहत छात्रा ट्रेन के आगे कूदी http://www.shauryatimes.com/news/21589 Wed, 05 Dec 2018 18:32:28 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=21589 लखनऊ : राजधानी में चल रहे लखनऊ महोत्सव में आये रॉक स्टॉर रंधावा के कार्यक्रम में न जा पाने से आहत 11वीं की छात्रा बुधवार को ट्रेन के आगे कूद गई। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उतरेठिया रेलवे क्रासिंग पर गंभीर रुप से घायल स्कूली छात्रा को आज ट्रामा सेंटर में भर्ती कराने के बाद पुलिस ने परिवार को सूचना दी। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए। चिकित्स्कों ने छात्रा की हालत को बेहद नाजुक बतायी है।

वहीं आशियाना थाना पुलिस की पूछताछ पर सालेहनगर निवासी वीरेन्द्र ने बताया कि बहन ने ट्रेन के आगे कूद कर जान देने का प्रयास क्यों किया है यह उसके होश में आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन वह मंगलवार को लखनऊ महोत्सव में जाने की बात कह रही थी। उसने बताया था कि मंगलवार रात कार्यक्रम में रॉक स्टॉर रंधावा आ रहा है, जिसे वह देखना चाहती है। रात ज्यादा होने पर उसे परिजनों ने डांट लगा दी थी और कार्यक्रम में जाने से मना कर दिया। हो सकता है कि इसी बात से आहत होकर बहन ने यह कदम उठाया है।

]]>