had fatigue and headache and difficulty in breathing! – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 18 Aug 2020 08:32:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमित शाह एम्स में भर्ती, थकान और सिरदर्द और सांस लेने में हो रही थी दिक्कत! http://www.shauryatimes.com/news/81619 Tue, 18 Aug 2020 08:32:58 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=81619 नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को थकान और सिरदर्द के चलते सोमवार देर रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। उनका इलाज ओल्ड प्राइवेट वार्ड में चल रहा है। बताया जा रहा है कि उन्हें हल्का बुखार भी है। एम्स के निदेशक डॉक्टर गुलेरिया की देखरेख में अन्य चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है। इससे पहले उन्हें कोरोना की शिकायत के चलते गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था। एम्स की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गृहमंत्री अमित शाह बीते 3-4 दिनों से थकान और शरीर में दर्द और सांस लेने में कुछ तकलीफ का अनुभव कर रहे थे। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। वह एम्स में कोरोना के बाद होने वाली समस्याओं की देखरेख (पोस्ट कोविड केयर) के लिए भर्ती कराए गए हैं। अब वह आरामदायक महसूस कर रहे हैं और अस्पताल से ही काम कर रहे हैं। अमित शाह के एम्स में भर्ती होने के बाद एम्स की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

]]>