Hapur News – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 14 Nov 2020 07:19:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अमावस्या पर लगी आस्था की डूबकी, 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने किया स्नान, Hapur News http://www.shauryatimes.com/news/90511 Sat, 14 Nov 2020 07:19:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=90511 कार्तिक अमावस्या पर गंगानगरी में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते रोक होने के बाद भी शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। वहीं, भीड़ को देखते हुए हापड़ पुलिस लापरवाह बनी रही। जिसके चलते वाहनों का दबाव बढ़ने से हाईवे पर सुबह से जाम की स्थिति बनी रही, जिससे राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी।

पुलिस-प्रशासन द्वारा हर बार गंगा में स्नान पर रोक के दावे किए जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। रविवार को कार्तिक अमावस्या पर भी गंगानगरी ब्रजघाट के गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह ब्रह्मकाल मे शुरू हुआ स्नान निरंतर चलता रहा।

शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट समेत खादर में लठीरा और पुष्पावती पूठ के कच्चे घाटों पर गंगास्नान करने के साथ ही पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक कर्मकांड भी किए। श्रद्धालुओं की भीड़ उमडने से मुख्य स्नानघाट समेत अन्य घाटों पर शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं हो सका। गंगा सभा आरती समिति से जुड़े पदाधिकारी लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार श्रद्धालुओं को नियमों का पालन करने के लिए सचेत करते रहे, लेकिन भीड़ ने उनकी अपील पर भी कोई ध्यान नहीं दिया।

]]>