Hari Singh Club Delhi in final – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 20 Dec 2019 17:02:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हरजीत के शतकीय प्रहार से हरि सिंह क्लब दिल्ली पहुंचा फाइनल में http://www.shauryatimes.com/news/70369 Fri, 20 Dec 2019 17:01:56 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=70369 आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर से होगी खिताबी टक्कर
15वीं अभा शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता

फाजिलनगर : मैन ऑफ़ द मैच हरजीत सिंह (113) के शतकीय प्रहार से हरि सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली ने पंद्रहवी अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में एलबी शास्त्री क्लब दिल्ली को 36 रन से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। राज मालती स्टेडियम पावानगर फाजिलनगर में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में हरि सिंह क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट गंवाकर 302 रन का विशाल स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज हरजीत सिंह (113 रन, 81 गेंद, 11 चौके, आठ छक्के) ने शतक जड़ा जबकि अनुभव आहूजा (63 रन, 33 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) ने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। दीपक ने 28, सागर कल्याण ने 24 व चंद्रपाल सैनी ने 23 रन जोड़े। एलबी शास्त्री क्लब दिल्ली से अंश चौधरी ने सात ओवर में 51 रन देकर तीन व विकास दीक्षित ने 7 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट चटकाए।

जवाब में एलबी शास्त्री क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक अंदाज में निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 266 रन ही बना सका। टीम से सलामी बल्लेबाज ऋषभ द्राल (138 रन, 94 गेंद, 16 चौके, सात छक्के) ने शतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। उनके बाद सूरज (30) व अपूर्व द्विवेदी (26) ही कुछ प्रतिरोध कर सके। हरि सिंह क्रिकेट क्लब से दीपक ने दो विकेट चटकाए। फेजान आलम, अजय धरीना, चंद्रपाल सैनी, हर्षित व राहुल को एक-एक विकेट मिले। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कल (21 दिसम्बर) आजाद स्पोर्ट्स फाजिलनगर व हरि सिंह क्रिकेट क्लब दिल्ली के मध्य खेला जाएगा।

]]>