harmanpreet said after loosing match – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 23 Nov 2018 18:09:46 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हार के बाद बोलीं हरमनप्रीत कौर, अपनी टीम पर गर्व, सबने बेहतर खेला http://www.shauryatimes.com/news/19704 Fri, 23 Nov 2018 18:09:46 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=19704 एंटिगा : इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें उनकी टीम पर गर्व है। मैच के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में हरनमप्रीत ने कहा, हम जो भी निर्णय लेते हैं वो टीम के लिए लेते हैं। कभी यह काम करता है कभी नहीं लेकिन हमें कोई पछतावा नहीं है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है क्योंकि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे हमे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा क्योंकि हमारी युवा टीम है।

उन्होंने कहा, मैं समझती हूं कि हमारी टीम युवा है और हमें अपनी मानसिक शक्ति पर काम करने की आवश्यकता है। अगर हम यह सीख जाएं कि दबाव में कैसे खेलते हैं तो हम ऐसे कड़े मुकाबलों में अपने खेलने के तरीके को बदल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 19.3 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 112 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने केवल दो विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाकर मैच जीत लिया।

]]>