Harry and Megan get royal liability and title freedom – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 19 Jan 2020 09:05:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हैरी और मेगन को शाही दायित्व और टाइटल से मिली मुक्ति http://www.shauryatimes.com/news/74750 Sun, 19 Jan 2020 09:05:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=74750 लंदन : ब्रिटिश राजनिवास बकिंघम पैलेस ने हैरी और मेगन मर्केल को शाही दायित्वों और शाही ख़िताबों से मुक्ति दे दी है। यह व्यवस्था अगली वसंत से प्रारंभ होगी। बकिंघम पैलेस ने एक वक्तव्य में घोषणा की है कि हैरी और मेगन मर्केल भविष्य में महारानी का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकेंगे। ड्यूक और डचेस आफ ससेक्स ने फ़रोग़मोर कातेज के नवनिर्माण पर आए क़रीब 25 लाख पाउंड व्यय देने पर भी रजामंदी जताई है। यह परिवार अपना ज़्यादातर समय पश्चिमी कनाडा में बिताएगा। इस संबंध में एक सर्वे में 97 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि इस परिवार की सुरक्षा और भरण पोषण की ज़िम्मेदारी उन पर नहीं होनी चाहिए। महारानी एलिज़ाबेथ ने कहा है कि पिछले कुछ अरसे से और हाल ही में सोमवार को हुई आमने सामने की बातचीत में वह इस बात से संतुष्ट हैं कि हैरी, मर्केल और उनके पोते आरचि के लिए अलग से रास्ता तय करना उचित और सहायक होगा। ये तीनों मेरे परिवार के लिए हमेशा प्रिय बने रहेंगे।

]]>