haryana – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 16 Jul 2021 09:09:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भड़काऊ भाषण देने वाले रामभगत गोपाल की जमानत याचिका खारिज http://www.shauryatimes.com/news/111257 Fri, 16 Jul 2021 09:09:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=111257
भड़काऊ भाषण देने वाले रामभगत गोपाल की जमानत याचिका खारिज

गुरुग्राम: हरियाणा की एक महापंचायत में भड़काऊ और सांप्रदायिक भाषण देने के आरोपी रामभगत गोपाल की जमानत याचिका गुरुग्राम की एक अदालत ने खारिज कर दी है। न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद सगीर ने कड़े शब्दों में कहा कि जो लोग इस तरह के सांप्रदायिक रूप से आरोपित भाषण देते हैं और असमंजस की स्थिति पैदा करते हैं, वह देश के लिए कोविड महामारी से अधिक हानिकारक हैं।

रामभगत गोपाल वही शख्स है जिसने दिल्ली में सीएए-एनआरसी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन (जनवरी 2020) के दौरान तमंचा लहराकर फायरिंग की थी। वह ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है। हाथ में तमंचा लिए रामभगत गोपाल की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

कोर्ट ने आदेश में क्या कहा
गुरुग्राम कोर्ट ने रामभगत गोपाल की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुनाते हुए कहा, “धर्म या जाति के आधार पर अभद्र भाषा आजकल फैशन बन गई है और पुलिस भी ऐसी घटनाओं से निपटने में असहाय प्रतीत होती है। इस तरह के लोग जो नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, वास्तव में इस देश को महामारी से अधिक नुकसान पहुंचा रहे हैं।”

आपकी जानकारी के लिए बता दें, गोपाल को तब गिरफ्तार किया गया था। जब उसने कथित तौर पर एक विशेष धार्मिक समुदाय को निशाना बनाकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। आरोप है कि उसने विशेष धार्मिक समुदाय की लड़कियों का अपहरण करने और उस समुदाय के लोगों को भड़काने के लिए भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया था।

]]>
हरियाणा की कमान किसके हाथ, फैसला आज http://www.shauryatimes.com/news/62142 Wed, 23 Oct 2019 16:55:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=62142 साढ़े नौ बजे आएगा पहला रुझान, दोपहर तक हो जाएगी तस्वीर साफ

चंडीगढ़ : हरियाणा में अगली सरकार किसकी होगी, इसका फैसला गुरुवार को हो जाएगा। प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग बुधवार को इसके लिए दिनभर तैयारियों में लगा रहा। पुलिस महानिदेशक ने भी सुरक्षा व्यवस्था का रिव्यू किया है। हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए जहां कुल 1168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, वहीं 21 अक्टूबर को हुए मतदान के दौरान राज्य के एक करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाताओं में 68.47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

गुरुवार की सुबह ईवीएम को कड़े पहरे में मतगणना टेबल तक ले जाया जाएगा। उसके बाद सुबह आठ बजे वोटो की गिनती शुरू कर दी जाएगीमाना जा रहा है कि गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे तक पहला रुझान आ जाएगा और दोपहर 12 बजे तक हरियाणा में 14वीं विधानसभा के गठन की तस्वीर साफ हो जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग के साथ-साथ सियासी दलों के नेताओं ने भी बुधवार को दिनभर गुणा-भाग लगाया और मतगणना में बैठने वाले एजेंटों को पहचान पत्र तथा मतगणना के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए।

]]>
हथनीकुंड बैराज से छोड़ा 8.28 लाख क्यूसेक पानी, दिल्ली पर बाढ़ का खतरा http://www.shauryatimes.com/news/52840 Mon, 19 Aug 2019 18:37:19 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=52840 केजरीवाल बोले, अगले दो दिन बेहद मुश्किल भरे

नई दिल्ली : हरियाणा के हथनीकुंड बैराज से 8.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने से दिल्ली में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अगले दो दिन दिल्ली के लिए बेहद मुश्किल भरे बताते हुए यमुना के आसपास बसे लोगों को जगह खाली कर प्रशासन द्वारा बनाए गए शिविरों में जाने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को सचिवालय में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बाढ़ की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की गई। उसके बाद केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जनता से हमारी अपील है कि घबराने की बिलकुल जरूरत नहीं है, हमने सारे इंतजाम किए हैं। केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली सरकार अलर्ट मोड पर है।

केजरीवाल ने घोषणा की है कि आने वाले दो दिनों के लिए सरकार की प्राथमिकता, यमुना के दोनों किनारों पर बसे घरों को खाली कराकर और लोगों का जीवन सुरक्षित करने की होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने रविवार को 8.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है। वहां से छोडे गए पानी को दिल्ली पहुंचने में 36 से 72 घंटे लगते हैं। यमुना आज चेतावनी के निशान को पार कर चुकी है और शाम तक हथनीकुंड से छोड़े गए पानी से यह खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर जाएगी। इससे पहले वर्ष 2013 में हरियाणा ने 8.06 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा था, जिससे यमुना का जलस्तर 207.32 मीटर तक पहुंच गया था। केजरीवाल ने कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां, राज्य और केंद्र सरकार लोगों को बाढ़ की स्थिति में आने से रोकने के लिए घनिष्ठ समन्वय में काम कर रही हैं। प्रशासन ने बाढ़ या जलभराव की स्थिति में सहायता के लिए फोन नंबर 011-22421656, 011- 21210849 भी जारी किए हैं।

]]>