hatrrik of shivam – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 28 Feb 2019 05:28:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 शिवम की हैट-ट्रिक से यूपी जूनियर टीम फाइनल में http://www.shauryatimes.com/news/33843 Thu, 28 Feb 2019 05:28:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=33843 9वीं हॉकी इंडिया पुरूष जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप

लखनऊ। शिवम की हैट-ट्रिक के सहारे यूपी जूनियर टीम के लड़कों ने नौंवी हॉकी इंडिया पुरूष जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली। औरंगाबाद में खेली जा रही चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में यूपी ने हरियाणा को 4-0 से हराया। इस एकतरफा मैच में यूपी की दूसरी पंक्ति के हॉकी खिलाड़ियों ने शुरू से तेजतर्रार खेल दिखाया। पहले 20 मिनट कड़ी टक्कर के बाद यूपी के खिलाड़ियों ने आक्रामकता दिखाई और खेल के 25वें मिनट में अजय ने गोल दागते हुए टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। पहले हॉफ में यूपी 1-0 से आगे रही जबकि दूसरे हॉफ में हरियाणा ने यूपी के गोल पोस्ट पर हमले किए लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो सके।

इस दौरान शिवम ने तीन गोल करते हुए हरियाणा की रही-सही उम्मीद तोड़ दी। शिवम ने 52वें, 56वें और 58वें मिनट में ताबड़तोड़ गोल किए जिससे यूपी ने 4-0 से मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली। यूपी ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में सितारों से सजी साई को करीबी मुकाबले में 4-3 से हराया था। यूपी का अब फाइनल में मुकाबला ओडिशा से होगा। यूपी हॉकी के सचिव डा.आरपी सिंह ने यूपी टीम को फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दी। यूपी टीम के कोच राजेश सोनकर के अनुसार ड्रेसिंग रूम में बनाई रणनीति मैदान पर लड़कों ने कामयाबी से उतारी। टीम की आक्रामकता जिस तरह से बढ़ रही है उससे हमे विश्वास है कि हम खिताब जीतकर ही लौटेंगे।

]]>