hattrik champion by ajagar & mustafa – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 02 Mar 2019 16:42:32 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जेके टायर हिमालयन ड्राइव : अजगर और मुस्तफा लगातार तीसरी बार बने चैम्पियन http://www.shauryatimes.com/news/34229 Sat, 02 Mar 2019 16:42:32 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34229 सिलिगुड़ी : अजगर अली और उनके सहचालक मोहम्मद मुस्तफा ने शनिवार को जेके टायर हिमालय ड्राइव 7 का खिताब जीत लिया। इस प्रतियोगिता में अजगर और मुस्तफा की यह खिताबी हैट्रिक है। पश्चिम बंगाल के हल्दिया निवासी अजगर और इरोड के मुस्तफा ने चार दिनों के अथक परिश्रम के बाद देश की एकमात्र टीडीएस(टाइम, स्पीड, डिस्टेंस) रैली में लगातार तीसरी बार चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। नेशनल कटेगरी में अजगर और मुस्तफा अंतिम रूप से 1110 पेनाल्टी अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे, जबकि गगन सेठी और उनके सहचालक राजकुमार मुंद्रा ने 1847 पेनाल्टी अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह जोगिंदर जायसवाल और नागराजन थांगाराज ने 2035 पेनाल्टी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

ओपन कटेगरी में गोविंद डालमिया और आनंद अग्रवाल ने रोहित अग्रवाल और कुनाल जोशी को दोयम साबित करते हुए 9149 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। अग्रवाल और जोशी ने 9691 अंकों के साथ दूसरा और सूयष राज तथा मोहम्मद शरीफ ने 10796 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। खिताबी जीत के बाद अजगर ने कहा, ‘हम हैट्रिक लगाकर खुश हैं। यह काफी रोमांचक रैली थी और मैं यह कह सकता हूं कि जेके टायर हिमालय ड्राइव देश में आयोजित की जाने वाली श्रेष्ठ टीडीएस रैली है। यहां के प्रतिस्पर्धी सेक्शन काफी शानदार हैं और चालकों, नेवीगेटर्स तथा हमारी कारों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण माहौल तैयार करते हैं।’

]]>