hausala afajai special game start – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 24 Oct 2018 14:08:30 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 स्पेशल खिलाड़ियों के सपनों ने भरी ऊंची उड़ान http://www.shauryatimes.com/news/15622 Wed, 24 Oct 2018 14:08:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15622 चतुर्थ हौसला राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स का भव्य शुभारम्भ

लखनऊ। हमारी सोच एकदम आपके जैसी है, हम एकदम सामान्य बच्चे की तरह सोचते है तथा वैसे ही करते हैं, यहां बात हो रही है उन स्पेशल बच्चों की जो खेलकूद की दुनिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमा रहे है। ऐसे ही स्पेशल बच्चों को एक मंच देेने तथा आम जनों को इनकी प्रतिभाओं से रूबरू कराने के लिए सरस्वती एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित चतुर्थ हौसला राज्य स्तरीय स्पेशल गेम्स के पहले दिन इन बच्चों के खेल के मैदान में दिखे जोश को हर किसी ने सराहा। एकदम ओलंपिक खेलों की तर्ज पर इन खेलों की मशाल भी रोशन हुई। अर्जुन अवार्डी इंटरनेशनल एथलीट गुलाब चंद और स्पेशल ओलंपिक के पदक विजेता पल्लव मेहरोत्रा की अगुवाई में अलंकृत गुप्ता, इच्छा पटेल, पूजा शंकर और राहुल सिंह के साथ सृजन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने जब दौड़ के बाद मशाल अतिथियों को सौंपी तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।

इन खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश राजभर (दिव्यांग जनसशक्तिकरण मंत्री, प्रदेश सरकार), विशिष्ट अतिथिगण भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, सैयद अहमद बाबा (प्रमुख सचिव, खेल, पश्चिम बंगाल), खेल निदेशक डा.आरपी सिंह, भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष श्री आनन्देश्वर पाण्डेय, अर्जुन अवार्डी इंटरनेशनल एथलीट गुलाब चंद, अतिरिक्त निदेशक (बेसिक शिक्षा) ललिता प्रदीप, अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मोनिका भौनवाल, केडी आर ग्रुप के अविनाश चंद्र व एल्डिको के निदेशक अनिल तिवारी भी मौजूद थे।

आयोजन सचिव डा.सुधा बाजपेई के अनुसार दो दिवसीय इस आयोजन में आशा ज्योति, आशा आवा, अस्मिता, सीमा सेवा संस्थान, सक्षम, चेतना, समर्पण, टच, ज्योति सेवा संस्थान, नवदीप, सोनल, पायसन, दोस्ती, सनराइजिंग, क्राइस्ट चर्च, बचपन, कानपुर उम्मीद, आशा किरण, बरेली, कानपुर व रायबरेली आदि जिलों की संस्थाओं की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।
इस अवसर पर बजते म्यूजिक पर इन बच्चों ने जमकर झूमकर व डांस करके अपनी खुशी का इजहार किया।

पहले दिन हुई स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैं-
आशा आवा व नवदीप की टीमें बनी बोची की चैंपियन
आशा आवा की बालिका टीम ने बोची का खिताब जीता। वहीं बालकों में नवदीप की टीम चैंपियन बनीं। वहीं एथलेटिक्स में दिव्यांशु, मृत्युंजय, अंशिका,चंचल, आयुषी ने अपने-अपने वर्ग की दौड़ में पहला स्थान हासिल किया।
परिणाम-
बोची टीम बालक- विजेता- आशा आवा (अनिष्का, दीपिका, विनीता, कुलप्रीत)
उपविजेता- पायसम (साक्षी, तान्या, आदेश, वैभवी)
तृतीय- दोस्ती, स्टडी हाल (साक्षी, रागिनी, प्रहर्ष, दिव्या)
बोची टीम बालिका- विजेता- नवदीप (मुन्ना, समीर, उस्मान, अदनान)
उपविजेता- आशा ज्योति ( शैलेंद्र, मनीष, धनंजय, अभिजीत)
तृतीय- पूजा सेवा संस्थान, बरेली (वासु, ध्रुव, आदित्य)

]]>