heavy rain in pune – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 26 Sep 2019 11:08:50 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पुणे में बारिश से हालात बेकाबू, सभी शिक्षण संस्थान बंद http://www.shauryatimes.com/news/57795 Thu, 26 Sep 2019 11:08:50 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=57795 पुणे (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र के पुणे जिले में बारिश के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं। शहर के सहकार नगर में बुधवार रात बारिश के दौरान दीवार ढहने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग नाले में बह गए। पुणे पुलिस के मुताबिक जिले के खेड़ शिवपुर के पास उफनाए नाले में पांच लोग बह गए। अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं, जबकि दो लोगों की तलाश जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने पुणे के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। शहर के कात्रज, बीबेवाड़ी, सिंहगढ़ और सहकार नगर जलमग्न हो गए हैं। बिजली आपूर्ति ठप है। यातायात प्रभावित है। एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर प्रशासन ने मछुआरों को समुद्र तट के पास नहीं जाने की हिदायत दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले जून में पुणे के कोंडवा इलाके में दीवार गिरने से 15 मजदूरों की मौत हो गई थी।

]]>