heliicopter-crash-kedarnath – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 23 Sep 2019 17:35:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 केदारनाथ में लैडिंग के दौरान यूटीयर हेलीकॉप्टर क्रैश, यात्री सुरक्षित http://www.shauryatimes.com/news/57437 Mon, 23 Sep 2019 17:35:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=57437 रूद्रप्रयाग : उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर टेक ऑफ करते हुए क्रैश हो गया। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हेलीकॉप्टर यूटीयर हेली कंपनी का है। हादसे में हेलीकॉप्टर को क्षति हुई है। घटना सोमवार सुबह करीब सवा 11 बजे के आसपास की बताई जा रही। बताया गया कि हेलीकॉप्टर में पायलट और छह यात्री थे जो सुरक्षित हैं। टेक ऑफ करते समय हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया गया। जिससे हेलीकॉप्टर को क्षति हुई है। जिला आपदा प्रबंधन केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में किसी के घायल व जनहानि की कोई सूचना है।

उल्लेखनीय है बीते 21 अगस्त को उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश और बादल फटने की आपदा से प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य में जुटा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो था। जिनमें पायलट, को-पायलट व एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी घटना के एक दिन बाद आराकोट से चिवा गांव राहत सामग्री ले जाने के दौरान हेलीकॉप्टर को नगवाड़ा में इमरजेंसी लैंडिंग दौरान क्रैश हो गया था। हादसे में पायलट एवं इंजीनियर घायल हो गये थे।

]]>