helped in the service of the handicapped – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 24 Jul 2020 09:17:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 दिव्यांगजनों की सेवा में जुटी राधे कृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट ने पहुंचाई मदद की चेक http://www.shauryatimes.com/news/80843 Fri, 24 Jul 2020 09:17:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=80843 अखिलेश कुशवाहा के नेतृत्व में संस्था की नेक पहल

देवरिया : वैश्विक महामारी कोरोना के दंश से उबरने की जद्दोजहद जारी है। कोरोना से निपटने में प्रदेश की योगी सरकार योद्धा की तरह दिन—रात जुटी हुई है। हालांकि इसके बावजूद महामारी पर अभी प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। इसी बीच, देवरिया के दिव्यांग जनसेवा ‘राधे कृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट’ ने जिले के दिव्यांगजनों की सेवा—मदद करने का जिम्मा उठाया है, जो कि बहुत ही नेक पहल है और इसकी चहुंओर प्रशंसा हो रही है। अखिलेश कुशवाहा के नेतृत्व में ट्रस्ट के सदस्य जिले के हर उस दिव्यांगजन तक पहुंच कर मदद उपलब्ध करा रहे हैं जो गुमनाम हैं, जो मदद के असली हकदार हैं।

राधे कृष्ण जन कल्याण ट्रस्ट की मुहिम के अनुसार दिव्यांगजनों की सेवा के क्रम में गुरुवार को रामनगर (पोखरी टोला), मलवावर बनरही बघौच घाट विकास खण्ड-पथरदेवा में राजू यादव, दिनेश यादव, ज्ञान्नती प्रसाद, भुईली देवी को चेक प्रदान किया गया जो 6 महीने तक प्रत्येक माह की 1 से 5 तारीख के बीच में पहुंचता रहेगा। इसके साथ ही जिस भी दिव्यांगजन से संस्था की टीम ने मुलाकात की, वह यदि किसी भी सरकारी लाभ से वंचित हैं, उनको वह लाभ दिलवाने का वादा भी किया गया। इस दौरान अखिलेश कुशवाहा के साथ पिंटू सरकार, महिवाल जायसवाल सत्यम यादव, हरिकेश कुशवाहा, अरविंद कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

]]>