hima-das – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 14 Jul 2019 16:51:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हिमा का स्वर्णिम प्रदर्शन जारी, दो सप्ताह में जीता तीसरा स्वर्ण http://www.shauryatimes.com/news/48772 Sun, 14 Jul 2019 16:51:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=48772 क्लांदो (चेक गणराज्य) : भारत की स्टार महिला धावक हिमा दास ने अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हिमा का दो सप्ताह में यह तीसरा स्वर्ण पदक है। हिमा ने शनिवार को 23.43 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वही, मोहम्मद अनस ने 400 मीटर रेस में 45.21 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। बता दें कि इससे पहले हिमा ने चार जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में 200 मीटर रेस में 23.65 सेकेंड का समय निकालर सोना जीता था। इसके अलावा उन्होंने पोलैंड में आयोजित कुट्नो एथलेटिक्स मीट में महिलाओं के 200 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया था। हिमा ने यह पदक 06 जुलाई को जीता था।

]]>
लखनऊ में अब होगी 400 मी.के सर्वश्रेष्ठ धावक-धाविका की खोज http://www.shauryatimes.com/news/32449 Sat, 16 Feb 2019 09:21:49 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32449

15 व 16 अप्रैल को आयोजन, हिमा दास कर सकती हैं शिरकत

लखनऊ। देश के सर्वश्रेष्ठ जेवलिन थ्रोअर की खोज में अहम भूमिका निभा चुका लखनऊ अब अगले माह देश के 400 मी.दौड़ के सर्वश्रेष्ठ धावक व धाविका का फैसला भी करेगा। मौका होगा एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के द्वारा 15 व 16 अप्रैल को आयोजित होने वाली नेशनल 400 मी.दौड़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप का जिसके मुकाबलों का आयोजन सरोजनीनगर स्थित साई सेंटर के एथलेटिक्स ट्रैक पर होगा। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया हर इवेंट में भविष्य की प्रतिभाओं की खोज के लिए सिंगल इवेंट की चैंपियनशिप पिछले साल से करा रहा है जिसमें पदक की संभावना ज्यादा है। इसी क्रम में पिछले साल लखनऊ में नेशनल जेवलिन थ्रो चैलेंज का आयोजन हुआ था और इस के सफल आयोजन केबाद अब लखनऊ को 400 मी.दौड़ की मेजबानी दी गई है।
लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरूण के अनुसार इस चैंपियनशिप में देश भर के टॉप के 400 मी.दौड़ के एथलीट भाग लेंगे और यह भी संभावना है कि इस चैंपियनशिप में 400 मीटर की जूनियर वर्ल्ड चैंपियन हिमा दास भी हिस्सा ले सकती है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में हर आयु वर्ग के मुकाबले होंगे। इसके बाद हर आयु वर्ग में देश के 400 मीटर दौड़ के सबसे तेज एथलीट चुने जाएंगे। इसमें देश के सभी उम्दा धावक व धाविकाओं के साथ उभरते हुए एथलीट भी हिस्सा लेंगे। इस चैंपियनशिप में पहले दिन 15 अप्रैल को सभी हीट्स और दूसरे दिन फाइनल मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल 400 मी.दौड़ एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आयोजन के लिए एसोसिएशन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसमें एथलीट फेडरेशन व यूपी एथलेटिक्स की वेबसाइट पर सीधे इंट्री करा सकते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अप्रैल में तेज गर्मी की संभावना को देखते हुए सुबह और शाम के सत्र में इवेंट कराए जाएंगे।
]]>