Hindi News – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 20 Jul 2021 10:33:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने एसजीपीजीआई पहुंचकर पूर्व सीएम को लिया हाल-चाल http://www.shauryatimes.com/news/111619 Tue, 20 Jul 2021 10:33:20 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111619
राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने एसजीपीजीआई पहुंचकर पूर्व सीएम को लिया हाल-चाल

लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। वह ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर हैं। इस बीच मंगलवार दोपहर राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने एसजीपीजीआई पहुंचकर उनका हाल-चाल लिया। पूर्व मुख्‍यमंत्री की सेहत के बारे में बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर जरूर है लेकिन सारे मानक नियंत्रण में हैं।

उनकी तबीयत कल रात थोड़ी ज्‍यादा खराब हो गई थी। पूर्व मुख्‍यमंत्री की सेहत को लेकर भाजपा, विभिन्‍न राजनीतिक दलों और उनके समर्थकों के बीच चिंता का माहौल है। अलीगढ़ में उनके समर्थक बेहद चिंतित हैं। कल्‍याण सिंह मूलत: अलीगढ़ के अतरौली तहसील क्षेत्र के हैं।

कल्‍याण सिंह को ब्‍लड प्रेशर के अलावा यूरिन सम्‍बन्‍धी समस्‍याओं से भी जूझ रहे हैं। मंगलवार सुबह से कल्‍याण सिंह का ब्‍लड प्रेशर नियंत्रण में बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्‍यमंत्री पहले की तरह रिस्पांस नहीं कर पा रहे हैं। वह किसी से बात भी नहीं कर पा रहे हैं। मिलने आने वालों को वह आंख खोलकर देख जरूर रहे हैं। आईसीयू स्टाफ और परिवार के लोग संकेतों से उनका हाल-चाल पूछ रहे हैं।

48 घंटे महत्‍वपूर्ण

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को सांस की तकलीफ लगातार बनी हुई है। उन्हें हाई प्रेशर ऑक्सीजन मास्क (नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन)पर रखा गया। मुंह में मास्क लगाकर ऑक्सीजन दी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है अगले 48 घण्टे अहम हैं।

]]>
एनपीए खातों के लिए आया बैड बैंक, एसबीआई समेत 8 सरकारी बैंकों ने खरीदी हिस्सेदारी http://www.shauryatimes.com/news/111607 Tue, 20 Jul 2021 09:59:53 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111607
एनपीए खातों के लिए आया बैड बैंक, एसबीआई समेत 8 सरकारी बैंकों ने खरीदी हिस्सेदारी

नई दिल्ली। एसबीआई, पीएनबी समेत देश के आठ सरकारी बैंक, नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) या ‘बैड बैंक’ में हिस्सेदारी खरीदी है।

किस बैंक की कितनी हिस्सेदारी

कॉर्पोरेट फाइलिंग के मुताबिक केनरा बैंक ने 10 रुपए प्रति स्टॉक के हिसाब से 1.2 करोड़ शेयर खरीदे हैं। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने क्रमश: 90.9 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके अलावा, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ इंडिया ने क्रमश: 90 लाख शेयर जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 50 लाख शेयर खरीदे हैं।

जानकारी के मुताबिक बैड बैंक में ये शुरुआती निवेशक हैं। इसमें निजी क्षेत्र के कर्जदाता भी शामिल होंगे। बैड बैंक के हिस्से के रूप में, एक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) भी बनाई जाएगी।

क्या है बैड बैंक

दरअसल, बीते फरवरी महीने में आम बजट के दौरान बैड बैंक का जिक्र हुआ। ये बैंकों से उनका नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए अकाउंट अपने कब्जे में ले लेगा। एनपीए वो अकाउंट होते हैं जिसमें बैंक कर्ज की वसूली नहीं कर पाते हैं। हालांकि, अब नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) की अगुवाई में इन एनपीए अकाउंट का निपटारा होगा।

]]>
चीन ने शुरू की 600 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाली ट्रेन, दुनिया की सबसे तेज रेल http://www.shauryatimes.com/news/111604 Tue, 20 Jul 2021 09:48:49 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111604
चीन ने शुरू की 600 किमी प्रति घंटे की स्पीड वाली ट्रेन, दुनिया की सबसे तेज रेल

नई दिल्ली। चीन में मंगलवार को 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली मैग्लेव ट्रेन शुरू हुई। यह ट्रेन दुनिया में सबसे तेज चलने वाला जमीनी वाहन है जिसे चीन में डेवलब किया गया है और इसकी मैन्यूफैक्चरिंग क़िंगदाओ में हुई है।

इलेक्ट्रो-मेगनिक फोर्स का इस्तेमाल करती हुई यह ट्रेन बल का उपयोग करते हुए चलती है। मैग्लेव ट्रेन बिना पहियों के साथ बहुते तेजी से चलती है। Maglev Rail चुंबकीय उत्तोलन के कारण पटरियों के बजाय हवा में चलती है। इस वजह से इसमें ऊर्जा की बहुत कम खपत होती है और यह आसानी से 500 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

चीन लगभग दो दशकों से बहुत सीमित पैमाने पर प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहा है। शंघाई में एक छोटी मैग्लेव लाइन है जो एक हवाई अड्डे से शहर तक चलती है। चीन में अभी तक कोई इंटर-सिटी मैग्लेव लाइनें नहीं हैं जो उच्च गति का अच्छा इस्तेमाल कर सकें, शंघाई और चेंगदू सहित कुछ शहरों ने रिसर्च करनी शुरू कर दी है।

600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली यह रेल बीजिंग से शंघाई तक पहुंचने में केवल 2.5 घंटे लेगी। दोनों शहरों के बीच की दूरी 1,000 किमी (620 मील) से ज्यादा है। हवाई जहाज से यात्रा करने पर यहां पहुंचने में 3 घंटे और हाई-स्पीड रेल से सफर करने में 5.5 घंटे लगेंगे।

जापान से लेकर जर्मनी तक के देश भी मैग्लेव नेटवर्क बनाने की सोच रहे हैं, हालांकि उच्च लागत और मौजूदा ट्रैक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ असंगति विकास के लिए बाधा बनी हुई है।

]]>
दबंगो के हौसले बुलन्द, सरेआम दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली http://www.shauryatimes.com/news/111598 Tue, 20 Jul 2021 09:23:19 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111598
दबंगो के हौसले बुलन्द, सरेआम दुकानदार को बदमाशों ने मारी गोली

शाहजहांपुर। जिले के खुटार क्षेत्र के मुरादपुर निवियाखेड़ा स्थित धंजू पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के बाद रुपये मांगने पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार सुबह सेल्समैन गोली मार दी। जिससे सेल्समैन अजय प्रकाश 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस के मुताबिक मुरादपुर निबिया खेड़ा पूरनपुर रोड पर धंजू फिलिंग स्टेशन है। पेट्रोल पंप पर कढैया निवासी अजय प्रकाश पिछले लगभग 22 दिनों से सेल्समैन था। अजय का विवाह 22 मई को क्षेत्र के गांव भटनोसा निवासी बिंद्राप्रसाद की पुत्री पूजा देवी के साथ हुई थी। अजय ने 28 मई को पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी ज्वाइन की थी। मंगलवार सुबह करीब 6 :30 बजे बाइक सवार तीन बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। तीनों बाइक पर सवार थे ।

उन्होंने अजय प्रकाश से एक हजार रुपये का पेट्रोल डलवाया और बिना रुपये दिए ही जाने लगे। जब अजय प्रकाश ने पेट्रोल के रुपये मांगे तो बदमाशों ने पहले गाली गलौज शुरू कर दी, तभी पीछे बैठे बदमाश ने तमंचे से अजय प्रकाश पर फायर झोंक दिया, जिससे अजय प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुन अजय प्रकाश का चचेरा भाई ईश्वर प्रसाद जो कि पेट्रोल पंप पर दूसरे सेल्समैन की नौकरी करता है व सफाई कर्मी रामनिवास के साथ मौके पर पहुंचा । तब तक बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए थे।

पंपकर्मियों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी ।कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची । और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अजय प्रकाश चार भाई बहन हैं। जिसमें बड़ा भाई सुरजीत सिंह 28 वर्ष छोटा भाई प्रवीण कुमार 15 वर्ष का है। उसकी बहन की शादी हो चुकी है। अजय प्रकाश की मौत से मां कमला देवी व पत्नी पूजा देवी का रो रो कर हाल बेहाल है।

]]>
उत्तराखंड में भारी बारिश से आफत, प्रदेश की 250 सड़कें बंद http://www.shauryatimes.com/news/111566 Tue, 20 Jul 2021 02:33:56 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111566
उत्तराखंड में भारी बारिश से आफत, प्रदेश की 250 सड़कें बंद

देहरादून। उत्तराखंड में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से बड़ी संख्या में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में सोमवार को कुल 179 सड़कें बंद हुई जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या 315 पहुंच गई। हालांकि विभाग की ओर से देर सांय तक 65 सड़कों को खोल दिया गया जिसके बाद अब बंद सड़कों की संख्या 250 रह गई है।

राज्य में बंद सड़कों में से नेशनल हाईवे एक, राज्यमार्ग 20 बंद हैं। लोनिवि की राज्य में कुल 126 सड़कें बंद हैं जबकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 124 सड़कें बंद चल रही हैं। लोनिवि के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि सोमवार देर सांय तक राज्य में कुल 250 सड़कें बंद थी और इन्हें खोलने के प्रयास लगातार चल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सड़कों को खोलने के काम में 374 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश की वजह से सड़कों को खोलने के काम में भारी मुश्किलें हो रही हैं।

]]>
14 खनन के अधिकारियों के हुए तबादले, बदले गए कई जिलों के खान अधिकारी http://www.shauryatimes.com/news/111185 Thu, 15 Jul 2021 17:57:24 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111185

लखनऊ : भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव एवं निदेशक डा. रोशन जैकब ने जिलों के खान अधिकारियों के साथ ही 14 अधिकारियों को स्थानांतरित किए जाने का आदेश जारी किया है। कुल 14 अधिकारी स्थानांतरित किए गए हैं इनमें सबसे अधिक संख्या जिलों के खान अधिकारियों की है। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।

खान अधिकारी मेरठ शैलेंद्र मौर्य को बहराइच, खान अधिकारी बरेली कमल कश्यप को गाजियाबाद, खान अधिकारी अलीगढ़ अनंत कुमार सिंह को मथुरा, खान अधिकारी गौतमबुद्ध नगर भूपेंद्र यादव को जनपद मेरठ के हापुड़, खान अधिकारी रामपुर सौरभ गुप्ता को बांदा, खान अधिकारी बहराइच रामरंजन कुमार को आगरा तथा खान अधिकारी गोरखपुर अर्जुन कुमार को प्रशासनिक आधार पर देवरिया भेजा गया है।
सहायक भूवैज्ञानिक बलिया डा. योगेंद्र कुमार को बस्ती के साथ ही संत कबीरनगर का अतिरिक्त प्रभार, सहायक भू वैज्ञानिक संजय प्रताप को सीतापुर से रामपुर, सहायक रसायनज्ञ लखनऊ डा. सुशील कुमार को सीतापुर के साथ हरदोई का अतिरिक्त प्रभार, सहायक भू-भौतिकविद लालता प्रसाद को लखनऊ मुख्यालय से बरेली, सहायक भू वैज्ञानिक पारिजात त्रिपाठी को लखनऊ मुख्यालय से वाराणसी, सहायक रसायनज्ञ हवलदार यादव को लखनऊ मुख्यालय से बागपत तथा सहायक भू वैज्ञानिक मो. दाऊद अंसारी को लखनऊ मुख्यालय से अंबेडकरनगर स्थानांतरित किया गया है।

इसी क्रम में संयुक्त निदेशक प्रभारी अधिकारी झांसी कार्यालय नवीन कुमार दास को क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के साथ क्वैरी कार्यालय प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार, भू वैज्ञानिक क्षेत्रीय कार्यालय झांसी डा. गौतम कुमार दिनकर को प्रभारी अधिकारी झांसी कार्यालय, सहायक भू वैज्ञानिक लखनऊ मुख्यालय आशीष चौधरी को प्रभारी अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय आगरा तथा ज्येष्ठ खान अधिकारी क्वैरी कार्यालय मिर्जापुर जनार्दन प्रसाद द्विवेदी को क्वैरी कार्यालय सोनभद्र स्थानांतरित किया गया है। निदेशक डा. रोशन जैकब ने बताया कि यह रूटीन स्थानांतरण है।

]]>