hindusthan samachar news agency – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 20 Sep 2019 11:00:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सरदार पटेल के आग्रह पर हुई थी हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी की स्थापना : आरके सिन्हा http://www.shauryatimes.com/news/56981 Fri, 20 Sep 2019 10:58:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=56981 लखनऊ : हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी के उत्तर प्रदेश विकास संवाद-2 ‘तीर्थाटन-पर्यटन और क्षेत्रीय विकास’ पर आयोजित कार्यक्रम का शुक्रवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद एवं हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के अध्यक्ष आर.के सिन्हा ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न और तुलसी का ​पौधा भेंट किया। इस मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि आजादी के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल के आग्रह पर ही हिन्दुस्थान समाचार की स्थापना हुई थी। तत्कालीन गृह और सूचना मंत्री सरदार पटेल की सोच थी कि भारतीय भाषा में काम करने वाली समाचार एजेंसी का होना जरूरी है। अन्य मीडिया माध्यम इस देश के गांव, कस्बों और जनआकांक्षाओं की बात नहीं पहुंचा पाएंगे। इसलिए हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी की स्थापना की गई। बाबा साहेब आप्टे ने एजेंसी को उत्साह के साथ बड़े कम साधन के साथ प्रारम्भ किया। उस समय तमाम भाषाई पत्रकारिता के लोग एजेंसी से जुड़े। बाद में बालेश्वर अग्रवाल जी ने इसे आगे बढ़ाया। खासतौर से हिन्दी प्रदेशों में समाचार एजेंसी को बेहतर स्वरूप दिया गया। एजेंसी के तीन लक्ष्य सत्य, संवाद और सेवा निर्धारित किए गए।

इसके मुताबिक सत्य से डिगेंगे नहीं लेकिन संवाद कायम करेंगे। उससे समाचार-विचार निकालेंगे। अपने मन से बात नहीं थोपेंगे और सम्बन्धित पक्ष की प्रतिक्रिया के बाद उसका पक्ष लेकर समाचार बनाएंगे। राष्ट्रहित और समाजहित से कार्य करेंगे। हम इस पर आज तक ​टिके हैं और सकारात्मक व निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे हैं। ऐसी पत्रकारिता जो समाज को सही दिशा देने में सहयोग कर सके। हम सकारात्मक विचारों, कार्यों का बढ़-चढ़कर प्रचार करते हुए नकारात्मक भाव से दूर रहकर कार्य कर रहे हैं। इसका प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। लोगों ने अफवाहों का षड्यंत्र रचा, लेकिन हम भाषाई पत्रकारिता से अपना कार्य करते रहे और अपने विचारों से समाज को एक नई दिशा देने में सफल रहे।  1948 में जिस लक्ष्य और जिस भावना से हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी को स्थापित किया गया है, वह निरंतर जारी रहेगा। इस​ दिशा में हम और आगे बढ़ेंगे। पत्रकारिता को सकारात्मक और निष्पक्ष बनाने में हम अपना भरपूर सहयोग करेंगे।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘एक विधानसभा-एक पर्यटन केंद्र’ पर केंद्रित प्रदेश में ‘तीर्थाटन-पर्यटन और क्षेत्रीय विकास’ के विविध आयामों को लेकर हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी की पत्रिका युगवार्ता के विशेषांक का लोकार्पण भी किया।

]]>