hockey india declare national training team – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 11 Oct 2019 17:51:00 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 लखनऊ के रास्ते 22 अक्टूबर से चलेगी नई दिल्ली-बरौनी एसी स्पेशल ट्रेन http://www.shauryatimes.com/news/60205 Fri, 11 Oct 2019 17:51:00 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=60205 लखनऊ : रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली-बरौनी एसी स्पेशल ट्रेन (04404) 22, 25 और 29 अक्टूबर को चलाएगा। इस ट्रेन के चलने से दीपावली के पहले और बाद में यात्रियों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि नई दिल्ली-बरौनी एसी स्पेशल ट्रेन (04404) 22, 25 और 29 अक्टूबर को चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से शाम 7:25 बजे चलकर सुबह 4:15 बजे लखनऊ होते हुए शाम छह बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में  बरौनी-नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन (04403) 23, 26 एवं 30 अक्टूबर को बरौनी से शाम 7:30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:35 बजे लखनऊ होते हुए रात्रि 10:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इसके अलावा  नई दिल्ली-दरभंगा सुविधा स्पेशल ट्रेन (82414) 22, 26 एवं 30 अक्टूबर को दिल्ली से रात्रि 12:20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:50 बजे लखनऊ आएगी। यह ट्रेन 11:45 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में यह स्पेशल ट्रेन (04059) 23, 27 एवं 31 अक्टूबर को दरभंगा से सुबह 4:30 बजे रवाना होकर शाम 7:25 बजे लखनऊ और अगले दिन तड़के 5:55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

]]>
हॉकी इंडिया ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 34 खिलाड़ियों की घोषणा की http://www.shauryatimes.com/news/47924 Sun, 07 Jul 2019 17:29:06 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=47924 नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने रविवार को भारतीय पुरूष राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 34 मुख्य संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। यह शिविर आठ जुलाई से भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरु केन्द्र में शुरू हो रहा है। छह सप्ताह के इस शिविर का समापन 11 अगस्त 2019 को होगा। शिविर में शामिल सभी खिलाड़ी मुख्य कोच ग्राहम रीड को रिपोर्ट करेंगे। शिविर के बाद भारतीय टीम 17 अगस्त 2019 से शुरू हो रहे 2020 टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए जापान जाएगी। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा जापान, मलेशिया और न्यूजीलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी।

शिविर को लेकर मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा कि हम एफआईएच मेन्स सीरीज फाइनल्स में अपने पिछले प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे और आपस में कमियों पर चर्चा करेंगे,जिससे हम नवंबर में ओलंपिक क्वालीफिकेशन में सामूहिक रूप से अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें। दउन्होंने आगे कहा कि अगले तीन-चार महीने महत्वपूर्ण होंगे और हम जो कुछ भी करेंगे, उसका उद्देश्य खेल के सभी पहलुओं पर सुधार करना होगा। कोच ने कहा सहयोगी स्टाफ और मैं इस राष्ट्रीय शिविर के दौरान प्रत्येक खिलाड़ी की प्रगति को बारीकी से देखेंगे। इस लिहाज से प्रत्येक सत्र महत्वपूर्ण होने वाला है और हम प्रत्येक खिलाड़ी से 100 प्रतिशत की उम्मीद करेंगे।

शिविर में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार है-
गोलकीपर : पी आर श्रीजेश, सूरज करकेरा, कृष्ण बहादुर पाठक।
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, बिरेन्दर लाकरा,सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास,वरूण कुमार, रूपिंदरपाल सिंह, गुरिंदर सिंह,कोथाजीत सिंह,नीलम संजीप, जरमनप्रीत सिंह।
मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह,सुमित,नीलकंठ शर्मा, जसकरन सिंह, हार्दिक सिंह,विवेक सागर प्रसाद,आशीष कुमार टोपनो,यशदीप सिवाच,सैय्यद नियाज रहीम, राज कुमार राय
फॉरवर्ड्स : मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, शिलानंद लाकरा, गुरसाहिबजीत सिंह, शमशेर सिंह, अरमान कुरैशी, सुमित कुमार, सिमरनजीत सिंह,एसवी सुनील, गुरजंत सिंह,रमनदीप सिंह।

]]>