hockey-india – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 07 Apr 2019 16:04:01 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 सीनियर नेशनल पुरुष हॉकी शिविर के लिए 60 खिलाड़ियों की घोषणा http://www.shauryatimes.com/news/38665 Sun, 07 Apr 2019 16:04:01 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=38665
नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने रविवार को वरिष्ठ राष्ट्रीय पुरूष शिविर के लिए 60 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी है। यह शिविर 8 अप्रैल से भारतीय खेल प्राधिकरण बेंगलुरु में शुरू होगा। शिविर में शामिल खिलाड़ियों को वरिष्ठ और जूनियर पुरुष टूर्नामेंटों के साथ-साथ हाल ही में उनके हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए चुना गया है। शिविर में 2016 जूनियर विश्व कप विजेता टीम के कप्तान हरजीत सिंह को बुलाया गया है, जिन्होंने लगभग एक साल बाद वापसी की है। इनके अलावा जूनियर भारतीय टीम से संता सिंह, विक्रमजीत सिंह, दिप्सान टिर्की, मनप्रीत (जूनियर) और अरमान कुरैशी को भी 60 खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है। शिविर में चुने गए खिलाड़ियों को लेकर हॉकी इंडिया के उच्च प्रदर्शन निदेशक डेविड जॉन ने कहा कि खिलाड़ियों की इस सूची को वरिष्ठ और जूनियर पुरुष टूर्नामेंटों के साथ-साथ हाल ही में उनके हालिया अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए चुना गया है। टीम में किसी के स्थान की गारंटी नहीं है और यह समूह कुछ नए युवा प्रतिभाओं के साथ प्रतिस्पर्धा में है, जिनसे हमारे मौजूदा पूल में गहराई से जुड़ने की उम्मीद है।

शिविर में शामिल 60 खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-

गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक,जुगराज सिंह,पारस मल्होत्रा,जगदीप दयाल,संजय बी,शिवरत्न शाही,सूरज करकेरा।
डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, बिरेन्दर लाकरा, कोथाजीत सिंह खदंगबम, अमित रोहिदास, जर्मनप्रीत सिंह, रुपिंदरपाल सिंह,विक्रमजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, दिप्सान टिर्की, करियप्पा केटी कुंडयोलंदा,रोशन केइशम, गगनप्रीत सिंह,सुरेन्दर कुमार।
मिडफील्डर्स : मनप्रीत सिंह, धरमिंदर सिंह, नीलकंठ शर्मा, चिंग्लेनसाना सिंह कंगुजम, सैय्यद नयाज रहीम,प्रदीप सिंह,केपी सोमैय्याह,जसकरन सिंह, अमोन मिराश टिर्की, आशीष कुमार टोपनो, नीलम संजीप एक्स, राजकुमार पाल, मनिंदरजीत सिंह, मनप्रीत,यशदीप सिवाच,संता सिंह,सुमित, हार्दिक सिंह,हरजीत सिंह पूवन्ना आईए,विवेक सागर प्रसाद।
फॉरवर्ड्स : आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, ललित कुमार उपाध्याय,सिमरनजीत सिंह,गुरजंत सिंह,मनदीप सिंह,सुमित कुमार, शमशेर सिंह,अरमान कुरैशी,अभारन सुदेव बेलिमग्गा, मोहम्मद राहिल मौसिन,हरसाहिब सिंह, दिलप्रीत सिंह,गुरसाहिबजीत सिंह,शिलानंद लाकरा और आतिफ अतिक।
]]>
हॉकी अंपायरों के लिए ऑनलाइन टेस्ट 29 मार्च को http://www.shauryatimes.com/news/33608 Tue, 26 Feb 2019 11:10:31 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=33608 तकनीकी अधिकारियों को बढ़ावा देने को हॉकी इंडिया का आयोजन

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया अंपायरिंग और तकनीकी मानकों को बढ़ाने के लिए 29 मार्च को ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन करेगा। यह ऑनलाइन टेस्ट अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों के व्यावसायिक विकास को बढ़ाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस टेस्ट से अधिकारियों को अपने कौशल-आधारित और ज्ञान-आधारित विशेषज्ञता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। हॉकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा कि हम इस ऑनलाइन टेस्ट में अच्छी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं। इस ऑनलाइन टेस्ट के आयोजन से भारत में अंपायरिंग और तकनीकी का स्तर ऊंचा उठेगा। उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन 29 मार्च को 11 बजे से एक बजे तक किया जाएगा। टेस्ट के लिए नामांकन करने के लिए पंजीकरण 26 फरवरी से शुरू होगा।

]]>
राष्ट्रीय शिविर के लिए हॉकी इंडिया ने की 34 खिलाड़ियों की घोषणा http://www.shauryatimes.com/news/32465 Sat, 16 Feb 2019 09:37:43 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32465 नई दिल्ली : हॉकी इंडिया ने मलेशिया में 23 मार्च से शुरू हो रहे 28वें सुल्तान अजलान शाह कप की तैयारियों के लिए शनिवार को सीनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर के लिए 34 खिलाड़ियों की घोषणा की। यह प्रशिक्षण शिविर बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) केन्द्र में 18 फरवरी से शुरू होगा। शिविर का समापन 18 मार्च को होगा। हॉकी इंडिया ने महीनेभर चलने वाले इस शिविर में हॉकी पुरुष विश्व कप 2018 में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम में सभी 18 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस सूची में जोहोर कप की रजत पदक विजेता भारतीय टीम के शिलानंद लाकड़ा, सुमन बेक, मनदीप मोर, यशदीप सिवाच, विशाल अंतिल और गुरसाहबजीत सिंह को भी शामिल किया गया है। इन सभी खिलाड़ियों ने ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2018 की तैयारियों के लिए आयोजित 34 सदस्यीय शिविर में हिस्सा लिया था।

शिविर में शामिल होने वाले 34 खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

गोलकीपर : पीआर श्रीजेश,सूरज करकेरा और कृष्ण बहादुर पाठक।
डिफेंडर्स : हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, वरुण कुमार, कोथाजीत सिंह खडंगबम, सुरेन्दर कुमार,अमित रोहिदास, जरमनप्रीत सिंह, प्रदीप सिंह, सुमन बेक, मनदीप मोर, बीरेंद्र लाकरा और रूपिंदर पाल सिंह।
मिडफिल्डर्स : मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कंगूजम,सुमित, सिमरनजीत सिंह, यशदीप सिवाच, नीलकंठ शर्मा, हार्दिक सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, विवेक सागर प्रसाद और विशाल अंतिल।
फॉरवर्ड्स : आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरजंत सिंह,मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुमित कुमार, गुरसाहबजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और एसवी सुनील।

]]>