honeypreet in panchkula case – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 20 Nov 2019 11:59:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पंचकूला हिंसा मामले में हनीप्रीत सहित सभी पर आरोप तय http://www.shauryatimes.com/news/65595 Wed, 20 Nov 2019 11:59:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65595 पंचकूला : पंचकूला हिंसा मामले में बुधवार को सीजेएम रोहित वत्स की अदालत ने हनीप्रीत सहित सभी आरोपितों पर आरोप तय कर दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 13 दिसम्बर को होगी। उल्लेखनीय है कि हनीप्रीत सहित सभी आरोपितों के खिलाफ एफआईआर नंबर 345 दफा 145, 146, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया था। आज इसी मामले में अदालत ने आरोप तय कर दिए। इसके अलावा चार आरोपितों पर धारा 216 के तहत भी आरोप तय किया गया है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत सहित सभी आरोपितों पर पंचकूला हिंसा मामले में सुनवाई हुई। हनीप्रीत सहित सभी आरोपित पंचकूला कोर्ट में पेश हुए। हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने की आरोपित है।

]]>