hongkong open : sindhu win – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 14 Nov 2018 19:16:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Hongkong Open : सिंधु, समीर और श्रीकांत ने बाजी मारी, साइना हारी http://www.shauryatimes.com/news/18240 Wed, 14 Nov 2018 19:15:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=18240 नई दिल्ली : भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, समीर वर्मा और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। हालांकि साइना नेहवाल और बी. साई प्रणीत पहले दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल के पहले दौर में थाईलैंड की नितचाओन जिंदापोल को एक घंटे और एक मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-21, 21-13, 17-21 से शिकस्त दी। दूसरे दौर में सिंधु का सामना कोरिया की सुंग जी हियून से होगा।

हालांकि महिला एकल के पहले दौर में साइना नेहवाल को दूसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची ने 52 मिनट तक चले मुकाबले में 10-21, 21-10, 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। पुरुष एकल में समीर ने थाईलैंड के सुपांयु एविंगसानोन को 40 मिनट में 21-17, 21-14 से पराजित किया। अगले दौर में समीर के सामने पांचवीं सीड चीन के चेन लोंग की चुनौती होगी। चौथी सीड श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग विन्सेंट को 32 मिनट में 21-11, 21-15 से शिकस्त देकर अगले दौर में अपना स्थान पक्का किया। दूसरी तरफ प्रणीत को तीन गेमों तक चले मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी। थाईलैंड के खोसित फेत्पद्राब ने प्रणीत को एक घंटे दो मिनट में 16-21, 21-11, 21-15 से हराया।

]]>