Hrithik_Roshan_Kangana – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 13 Jan 2019 10:18:53 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अब जुलाई में रिलीज होगी ऋतिक की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सुपर-30’ http://www.shauryatimes.com/news/27548 Sun, 13 Jan 2019 10:18:53 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=27548 नई दिल्ली : बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म ‘सुपर-30’ इस साल 26 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी।पहले यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। यह जानकारी ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर दी। ऋतिक ने ट्वीट कर कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि ‘सुपर-30’ 26 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा ‘बहुत जल्द समय बदलने वाला है।’ इस लाइन से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म की टैगलाइन हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्देशक विकास बहल पर ‘मीटू’ कैंपेन के दौरान लगे यौन शोषण के आरोपों के बाद उन्हें निर्माताओं को फिल्म से हटाना पड़ा, जिस कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसकाना पड़ा। यह फिल्म बिहार के टीचर आनंद कुमार के जीवन पर बनाई गई है। ‘सुपर 30’ में ऋतिक पहली बार बिहारी किरदार निभा रहे हैं और अपने किरदार की बारीकियों को समझने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है।

]]>