hundai santro launched – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 23 Oct 2018 18:31:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 हुंडई की नई सैंट्रो लॉन्च, शुरुआती कीमत 3.89 लाख रुपये http://www.shauryatimes.com/news/15483 Tue, 23 Oct 2018 18:31:16 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=15483 नई दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी बहुप्रतीक्षित कार नई सैंट्रो को विश्वस्तर पर मंगलवार को लॉन्च किया। दिल्ली में होटल ताज के दरबार हॉल में बॉलीवुड के बादशाह खान और कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान ने इसे लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 3.89 लाख रुपये रखी गई है। हुंडई सैंट्रो 2018 को पांच वेरियंट में लॉन्च किया गया है, जिनमें डी ‘लाइट,ईरा,मैग्ना, स्पोर्टज़ और एस्टा शामिल हैं। नई सैंट्रो को दो सीएनजी वेरियंट में भी पेश किया गया है, जिनमें फैक्ट्री फिटेज सीएनजी किट है। सीएनजी ऑप्शन मैग्ना और स्पोर्ट्स वेरियंट में मिलेगा। खासबात यह है कि हुंडई ने नई सैंट्रो में ड्राइवर एयरबैग और एबीएस स्टैंडर्ड दिया है।

नई हुंडई सैंट्रो में 1.1 लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 69 पीएस की पावर और 99 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। सैंट्रो का सीएनजी मोटर 58 बीएचपी की पावर और 99 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। मैग्ना और स्पोर्टज वेरियंट में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। सीएनजी वेरियंट में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स है। हुंडई का दावा है कि नई सके पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह माइलेज मैन्युअल ट्रांसमिशन और एएमटी, दोनों में मिलेगा। वहीं, सीएनजी वेरियंट में 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज का दावा किया गया है। नई कार की अधिकतम स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

नई सैंट्रो सात कलर्स ऑप्शन में पेश की गई है। इनमें सिल्वर, पोलार वाइट, स्टारडस्ट (डार्क ग्रे), इम्पीरियल बेज, मरीना ब्लू, फियरी रेड और डायना ग्रीन शामिल हैं। नई सैंट्रो को केआई प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। कार के एक्सटीरियर की बात करें, तो नई सैंट्रो में जेड शेप कैरेक्टर लाइन्स दी गई हैं। फ्रंट में क्रोम फिनिश के साथ केसकेडिंग ग्रिल और रियर में ड्यूल टोन बंपर है।

]]>