hyundai moters – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Wed, 11 Dec 2019 06:33:47 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Hyundai Moters ने भी नए साल में गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का किया ऐलान http://www.shauryatimes.com/news/68969 Wed, 11 Dec 2019 06:32:57 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=68969 नई दिल्‍ली : देश की अधिकांश कार निर्माता कंपनियां नए साल से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है। अब इसमें हुंडई मोटर्स भी शामिल हो गई है। हुंडई ने भी एक जनवरी से अपने सभी मॉडल की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने की वजह से दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। हुंडई मोटर्स अलग-अलग मॉडल और फ्यूल टाइप के आधार पर वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी ने बताया कि इस महीने के अंत तक मॉडल के आधार पर कीमत बढ़ाने का ऐलान किया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प और निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक जनवरी 2020 से वाहनों की एक्स शोरूम कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। ऐसे में अगले साल एक जनवरी से कंपनी के सभी मॉडलों की कीमत 2000 रुपये तक बढ़ जाएगी।

]]>