IAS week – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 02 Feb 2019 17:39:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 IAS वीक पर राज्यपाल ने दिया रात्रिभोज, राजभवन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम http://www.shauryatimes.com/news/30395 Sat, 02 Feb 2019 17:31:59 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=30395 लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आई0ए0एस0 सर्विस वीक के अवसर पर आज राजभवन में आई0ए0एस0 एसोसिएशन के सदस्यों को रात्रिभोज पर आमंत्रित किया। रात्रिभोज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, राजस्व परिषद के अध्यक्ष एवं आई0एस0एस0 एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, पुलिस महानिदेशक ओ0पी0 सिंह सहित प्रदेश के आई0ए0एस0 अधिकारी सपत्नीक उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार, अध्यक्ष जल निगम जी0 पटनायक, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश नगर पालिका वित्तीय संसाधन विकास बोर्ड राकेश गर्ग सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे। रात्रिभोज के बाद आई0ए0एस0 एसोसिएशन द्वारा राजभवन के गांधी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में 2017 बैच की अधिकारी सुश्री सौम्या पाण्डेय द्वारा गणेश वंदना कथक के अंदाज में तथा निशा सिंह व साथियों द्वारा शिव स्तुति प्रस्तुत की गयी। अपर मुख्य सचिव अनीता भटनागर जैन, मालिनी अवस्थी, नीतू गोयल व अन्य आई0ए0एस0 अधिकारियों द्वारा गायन एवं नृत्य, नाटक, कविता एवं समूह गायन में अपनी प्रस्तुतियाँ दी गयी।

]]>