IED found in Jammu – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 19 Nov 2019 17:03:03 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर आइईडी बरामद, सेना ने किया डिफ्यूज http://www.shauryatimes.com/news/65480 Tue, 19 Nov 2019 17:03:03 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=65480 राजौरी : राजौरी जिले के पास जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को सेना की रोड ओपनिंग पार्टी ने आईईडी बरामद किया। सेना ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया, जिसने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच आइईडी को निरस्त कर दिया। इस तरह एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया। राजौरी जिले में जम्मू-पुंछ राजमार्ग के करीब स्थित कल्लर इलाके में मंगलवार सुबह रोड ओपनिंग पार्टी मार्ग की जांच कर रही थी कि अचानक उन्हें एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। सेना ने बिना समय गवाएं बम निरोधक दस्ते को बुला लिया। इस दौरान यातायात को रोक दिया गया। सेना के बम निरोधक दस्ते ने आइईडी को निरस्त कर कई जानों को बचा लिया। आइईडी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेरबंदी कर पास के क्षेत्रों में आतंकियों के छिपे होने की संभावना के चलते तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, जो समाचार लिखे जाने तक जारी था।

 

]]>