If you are fond of photography then the Department of Posts presented a unique initiative for you! – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 24 Jul 2020 08:02:02 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो डाक विभाग ने आपके लिए पेश की अनूठी पहल! http://www.shauryatimes.com/news/80834 Fri, 24 Jul 2020 08:02:02 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=80834 स्वतंत्रता दिवस-2020 डाक टिकट डिजाइन फोटोग्राफी का आयोजन
यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स इन इण्डिया थीम पर कीजिये फोटोग्राफी
चयनित होने पर ‘स्वतंत्रता दिवस’ पर जारी डाक टिकट में मिलेगा स्थान

लखनऊ : यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो आप द्वारा लिया गया फोटो भी डाक टिकट पर स्थान पा सकता है। डाक विभाग राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष “यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स इन इण्डिया (कल्चरल)” थीम पर डाक टिकट डिजाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है, जिस पर एक फोटोग्राफ खींचकर ‘माईगव पोर्टल’ पर अपलोड करना है। सर्वश्रेष्ठ चयनित प्रविष्टि को स्वतंत्रता दिवस-2020 पर डाक टिकट के रूप में जारी किया जायेगा। फोटो को 27 जुलाई तक अपलोड किया जा सकता है। उक्त जानकारी लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने दी।

डाक निदेशक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खुली हुई है। सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमश: 50 हजार, 25 हजार और 10 हजार राशि की है। इसके अलावा 5 हजार रूपये के पाँच प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जायेंगे। डाक निदेशक यादव ने बताया कि, इस प्रतियोगिता में सिर्फ मौलिक प्रविष्टि को ही स्वीकार किया जायेगा। प्रविष्टि के साथ ही हस्ताक्षरित अंडरटेकिंग भी देनी होगी कि यह फोटोग्राफ मौलिक है और इसमें कोई कॉपीराइट मुद्दा नहीं शामिल है। प्रविष्टि के साथ फोटोग्राफ के विषय में 50 से 60 शब्दों में संक्षिप्त जानकारी भी देनी होगी। डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रत्येक प्रविष्टि के साथ नाम, उम्र, लिंग, राष्ट्रीयता, पिनकोड सहित पूर्ण आवासीय पता, फोन/मोबाईल नंबर, ई-मेल, इमेज क्लिक की जाने की तारीख मय विवरण और कैमरा मॉडल भी अपलोड करना होगा।

]]>