igcl – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 13 Dec 2019 17:03:38 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 आईजीसीएल का फाइनल 23 दिसम्बर को, स्थानीय संस्करण का भी होगा शुभारंभ http://www.shauryatimes.com/news/69386 Fri, 13 Dec 2019 17:03:38 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=69386
लखनऊ : गांव के युवाओं में छिपी प्रतिभा को सामने लाने व उनके जीवन को सकारात्मक दिशा देने के मकसद से बीते काफी समय से आयोजित की जा रही इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) का लखनऊ का लंबे समय से बहुप्रतीक्षित फाइनल का आयोजन 23 दिसम्बर को होगा। इस लीग के 23 दिसम्बर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाले फाइनल में बृज के छोरे और गंगा के लड़इयां के बीच टक्कर होगा। इसी के साथ आईजीसीएल के स्थानीय संस्करण की भी शुरूआत होगी। आईजीसीएल के चेयरमैन डा.अनुराग भदौरिया के अनुसार इस बार एक नए अंदाज में लीग का लखनऊ में आगाज 12 अप्रैल को हुआ था।
इसमे प्रदेश की ग्रामीण पृष्ठभूमि की चुनिंदा छह टीमों (भोजपुरी टाइगर्स, अवध के शेर, गंगा के लड़इया, फाइटर आल्हा ऊदल, रूहेलखंडी टाइगर, और बृज के छोरे) के बीच हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद बृज के छोरे और गंगा के लड़इयां ने खिताबी दौर में जगह बनाई थी। उन्होेंने बताया कि 2009 से शुरू हुई इस लीग में ग्रामीण प्रतिभाओं को मौका दिया जाता है और इस बार भी ग्रामीण युवा क्रिकेटर चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। उन्होंने बताया कि लीग में एलबीडब्ल्यू को छोड़कर सारे नियम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लागू है। उन्होंने बताया कि इसी के साथ लखनऊ मंडल के ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों को मौका देने के लिए आईजीसीएल के स्थानीय संस्करण की शुरूआत भी 23 दिसम्बर से होगी। इस स्थानीय लीग में कुल 400 टीमों को प्रवेश दिया गया है।

]]>
आईजीसीएलः अवध के शेर ने उद्घाटन मैच में फाइटर आल्हा उदल को छह विकेट से दी मात http://www.shauryatimes.com/news/39388 Fri, 12 Apr 2019 17:38:51 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39388 लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मोहित (69 रन, 38 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) के आतिशी अर्धशतक से अवध के शेर ने इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) के उद्घाटन मैच में फाइटर आल्हा उदल को छह विकेट से मात देते हुए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेलेे गए इस मैच में फाइटर आल्हा उदल के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में छह विकेट केे नुकसान पर 144 रन बनाए। ऋषि ने सर्वाधिक 65 रन बनाए जबकि निखिल ने भी 45 रन की उम्दा पारी खेली। अवध के शेर की ओर से गेंदबाजी करते हुए चंदन ने तीन विकेट चटकाए। आरपी और मनीष को एक-एक विकेट मिला। जवाब में अवध के शेर ने 14.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पाते हुए छह विकेट से मैच जीत लिया। टीम से मोहित ने 38 गेंदों पर सात चौकों व दो छक्कों की सहायता से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं मनीष ने 20 गेंदों पर 24 रन की पारी खेली।

]]>
IGCL : चिलचिलाती धूप के बीच ग्रामीण क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों का दिखा धमाल http://www.shauryatimes.com/news/39385 Fri, 12 Apr 2019 17:36:10 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39385 एसिड अटैक विक्टिम ने किया उद्घाटन, लेडीज बाइकर्स ग्रुप फ्लाइंग राइडर्स भी रहा मौजूद

लखनऊ। चिलचिलाती धूप के बीच दर्शकों व क्रिकेट के दीवानों से भरे केडी सिंह बाबू स्टेडियम में इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) के उद्घाटन समारोह में लीग के थीम सांग बल्ला घुमाएंगे किस्मत बनाएंगे की धूम रही। एक नए कलेवर में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की छह टीमों के बीच इस बार हो रहे आईजीसीएल के मुकाबलों का उद्घाटन भी आज नई पहल के तहत हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि एसिड अटैक विक्टिम अंशू और लेडीज बाइकर्स ग्रुप फ्लाइंग राइडर्स की सदस्यों ने आईजीसीएल के चेयरमैन डा.अनुराग भदौरिया के साथ गुब्बारे उड़ाकर किया। वहीं इस दौरान एसिड अटैक विक्टिम अंशू ने बल्ले से शॉट भी खेला। उद्घाटन समारोह के दौरान रोशनी बैंड के सदस्यों ने अपने मधुर गानों से समां बांधते हुए प्रतिभागी टीमों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर आईजीसीएल के चेयरमैन डा.अनुराग भदौरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के क्रिकेटरों में ऐसी प्रतिभा छिपी है जिसे मंच व मौका तथा प्रसिद्धि देने का काम इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग बखूबी कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवाओं के पास अपने खेल कौशल को बेहतर बनाने हेतु आवश्यक सामग्री, मैदान, कोच जैसी सुविधाओं का अभाव रहता है, फिर भी उनमें असीमित जोश व स्फूर्ति है।

श्वेता दीक्षित बनीं आईजीसीएल फ्रेश फेस

इस दौरान आयोजित आईजीसीएल फ्रेश फेस कंप्टीशन की विजेता श्वेता दीक्षित बनीं। उन्हें पुरस्कार के तौर पर 21,000 रूपए का नगद पुरस्कार मिला। पेशे से इंटीरियर डिजाइनर और माडल श्वेता 2016 में मिसेज यूपी की विजेता रही है और उन्होंने 2017 में मिसेज इंडिया इंटरनेशनल कंप्टीशन में भी हिस्सा लिया था। अपने मित्रों के साथ उद्घाटन समारोह में पहुंची श्वेता दीक्षित ने कहा कि मेरे लिए यह कापफी चौंकाने वाला रहा कि इतने लोगों के बीच उन्हें चुना गया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में दिखाए जा रहे ग्रामीण क्रिकेटरों के हौसले की भी सराहना भी की। लेडीज बाइकर ग्रुप फ्लाइंग राइडर्स ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। ग्रुप की लीडर नितिका सिंह ने बताया कि उनके ग्रुप में 20 लड़कियां है और एक साल पहले बने हमारे ग्रुप की सदस्य दिल्ली सहित कई जगह जा चुकी है ताकि समाज को यह संदेश दे सके कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं है। इस ग्रुप में नेशनल तैराक व गोताखोर गरिमा कपूर भी जुड़ी है।

]]>
ग्रामीण क्षेत्रों के क्रिकेटरों का शहर में धमाल 12 अप्रैल से http://www.shauryatimes.com/news/39090 Wed, 10 Apr 2019 16:43:30 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=39090 इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग में इस बार छह टीमें लेंगी हिस्सा

लखनऊ : गांवों के युवाओं को जीवन की सकारात्मक दिशा देने की कवायद तथा इन युवाओं में छिपी क्रिकेट की प्रतिभा को एक नया मुकाम देने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) का आयोजन इस बार एक नए अंदाज के साथ लखनऊ में होगा। लखनऊ में इस लीग का उद्घाटन 12 अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। आईजीसीएल के चेयरमैन डा.अनुराग भदौरिया ने बताया कि कि प्रतियोगिता में प्रदेश की टीमें ग्रामीण पृष्ठभूमि की चुनिंदा छह टीमें हिस्सा लेंगी जिनके बीच इस बार आईजीसीएल के मुकाबले होेंगे। उन्होंने बताया कि टीमों में सूदूर गांवों के खिलाडिय़ों का चयन किया गया है तथा शहरों में मैच होने से गांव के खिलाडिय़ों को शहर में अपना खेल कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। इस ट्रायल का आयोजन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में किया गया था।

उन्होेंने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी ग्रामीण इलाकों से जुड़े क्रिकेटरों का हौसला बढ़ाने के लिए बॉलीवुड के सितारे मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 2009 से शुरू हुई इस लीग में ग्रामीण प्रतिभाओं को मौका दिया जाता है और इस बार भी ग्रामीण युवा क्रिकेटर चौके-छक्के लगाते दिखेंगे। उन्होंने बताया कि लीग का औपचारिक उद्घाटन 12 अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे होगा। उन्होंने बताया कि आईपीएल की धमक के बीच शुरू होने वाली इस लीग में लोगों को ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं के खेल के रोमांच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।

प्रतिभागी टीमें

1. भोजपुरी टाइगर्स
2. अवध के शेर,
3. फाइटर आल्हा ऊदल,
4. रूहेलखंडी टाइगर,
5. गंगा के लड़इया
6. बृज के छोरे.

]]>