IHF trophy continental championship – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sun, 11 Nov 2018 07:58:48 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 भारत की यूथ व जूनियर बालक हैण्डबॉल टीम ने जीते कांस्य पदक http://www.shauryatimes.com/news/17626 Sun, 11 Nov 2018 07:58:48 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=17626 IHF ट्राफी कांटिनेंटल फेज (सेंट्रल एशिया)-2018 चैंपियनशिप

लखनऊ। भारत की यूथ (अंडर-20) बालक हैण्डबॉल टीम ने बैंकाक (थाईलैंड) में गत पांच से नौ नवम्बर तक आयोजित आईएचएफ ट्राफी कांटिनेंटल फेज (सेंट्रल एशिया)-2018 चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। वहीं पहली बार इस चैंपियनशिप में आयोजित जूनियर (अंडर-18) बालक हैण्डबॉल स्पर्धा में पहली बार हिस्सा ले रही भारत की जूनियर टीम ने दिग्गजों को पछाड़ते हुए कांस्य पदक जीता।

भारत की यूथ बालक हैण्डबॉल टीम ने मेजबान थाईलैंड को आठ गोल के अंतर से हराते हुए 39-31 गोल से जीत दर्ज कर कांस्य पदक जीता। इससे पहले भारतीय टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान ने 44-31 से मातदी। भारत ने दूसरे मैच में थाईलैंड को 38-30 गोल से हराया। तीसरे मैच में भारत को चीनी ताइपे ने 53-27 गोल से मात दी। इसके बाद खेले गए तीसरे-चौथे स्थान के लिए मैच में भारत का सामना थाईलैंड से हुआ था।

]]>