IISE speareal – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 14 Feb 2019 09:05:56 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 IISE स्पीरियल : आयुषी बनी मिस, सैरिक को मिस्टर का ताज! http://www.shauryatimes.com/news/32152 Thu, 14 Feb 2019 08:54:36 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=32152

लखनऊ : आईआईएसई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन कॉलेज में हो रहे तीन दिवसीय स्पीरियल खेल व संस्कृति महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया। क्रिकेट, कबड्डी, वालीबॉल, कविता पाठ, सिंगिंग, डांसिंग आदि कार्यक्रमों में कई विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग लिया, जिसमें विजेताओं को आवार्ड व पुरस्कार वितरित की गये। इस अवसर पर फैशन शो का भी आयोजन किया गया था, जिसमें कॉलेज की मिस आयुषी रस्तोगी बनी तो सैरिक को मिस्टर बनने में सैरिक कामयाब रहे। दर्शकों को खास कर क्रिकेट में विशेष रूचि देखने को मिली, क्रिकेट खिलाड़ी अपनी जीत बरकरार करने में जी-तोड़ कोशिश करते दिखे। वहीं वालीबाल में लड़कियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

तीन दिवसीय स्पीरियल कार्यक्रम के दौरान खेल व सांस्कृतिक आयोजन में राजधानी के कई महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्पीरियल में फाइनल विजेताओं को आवार्ड और निश्चित पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी, एमडी राजीव रतन,सीएफओ बीडी सक्सेना, रजिस्ट्रार पीके सिंह, संस्था के डायरेक्टर अरूण शुक्ला, नवीन उप्रेती, डिप्टी डायरेक्टर अनुराग श्रीवास्तव, अविष्कार गुप्ता, प्रिंयका कालरा, नेहा तिवारी, लुबना किदवई,सुनीता शुक्ला,अमित त्रिपाठी, प्रेरणा त्रिपाठी,दीक्षा मिश्रा सहित भारी संख्या में आईआईएसई कॉलेज तथा राजधानी के कई विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद रहे।

]]>