Important meeting of Trinamool for municipal elections today – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 02 Mar 2020 10:12:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 नगर निकाय चुनाव को लेकर तृणमूल की अहम बैठक आज http://www.shauryatimes.com/news/78206 Mon, 02 Mar 2020 10:12:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=78206 कोलकाता : नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  रणनीतिक बैठक करने जा रही हैं। सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई सांसदों, सभी विधायकों और कोलकाता तथा हावड़ा नगर निगम के मेयर को आने को कहा गया है। विधाननगर नगर निगम के भी जनप्रतिनिधियों को इसमें शामिल होने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। सूत्रों के अनुसार निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए राज्यभर में लोगों के बीच तृणमूल की पैठ और अधिक मजबूत करने के लिहाज से मुख्यमंत्री की बैठक बुलाई गई है। सोमवार दोपहर के समय मुख्यमंत्री यह बैठक करेंगी। हालांकि अधिकतर सांसदों को दिल्ली जाने को कहा गया है क्योंकि संसद का सत्र शुरू होने वाला है। लेकिन कुछ चुनिंदा सांसद जिसमें डोला सेन, मानस भुइयां जैसे लोग शामिल हैं, उन्हें मीटिंग में शामिल होने को कहा गया है।

तृणमूल सूत्रों के अनुसार भाजपा की रणनीति की काट के लिए मुख्यमंत्री की बैठक होनी है। वैसे सत्तारूढ़ पार्टी का दावा है कि भाजपा बंगाल फतह के लिए चाहे जितनी कोशिश कर ले लेकिन प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क के मामले में अभी भी तृणमूल कांग्रेस बाकी पार्टियों की तुलना में काफी आगे हैं। जनसंपर्क के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गई “दीदी के बोलो” अभियान की सफलता भी तृणमूल की सांगठनिक मजबूती सुनिश्चित करने में काफी मददगार साबित हुई है।

]]>