in addition to neighboring Afghanistan – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Mon, 08 Feb 2021 18:36:25 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अफग़ानिस्तान के अलावा बारबाडोस और डोमिनिका को भारत ने भेजी कोरोना वैक्सीन http://www.shauryatimes.com/news/101775 Mon, 08 Feb 2021 18:35:25 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=101775 नई दिल्ली। वैक्सीन मैत्री अभियान के तहत भारत ने अब पड़ोसी देश अफग़ानिस्तान और कैरेबियाई देश बारबाडोस और डोमिनिका को कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली खेप भेजी है। अफग़ानिस्तान को जहां एयर इंडिया के विमान से रविवार को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की पांच लाख खुराक मुंबई से दिल्ली फिर काबुल भेजी गई। वहीं कैरेबियाई देश बारबाडोस और डोमिनिका को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविडशील्ड वैक्सीन की एक-एक खेप आज भेजी गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोरोना रोधी वैक्सीन के अफग़ानिस्तान पहुंचने के बाद ट्वीट किया ”हम हमेशा अपने दोस्तों के साथ खड़ें है। मानवीय सहायता के तौर पर इन वैक्सीन को एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई-दिल्ली-काबुल भेजा गया।’ वैक्सीन मिलने के बाद अफग़ानिस्तान के राष्ट्रपति महल ने ट्वीट कर कहा कि ‘राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भारत द्वारा समय पर सहायता करने के लिए आभार व्यक्त किया है।’

राष्ट्रपति महल के किए ट्वीट में यह भी बताया गया कि ‘पहले चरण में टीका सुरक्षा-रक्षा बलों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और वायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे रहने वाले अन्य लोगों को दिया जाएगा। भारत की ओर से भेजे गए कोरोना वायरस के टीके की खेप को अफग़ानिस्तान के कार्यकारी लोक स्वास्थ्य मंत्री वाहीद मजरोह ने काबुल स्थित भारतीय दूतावास के प्रभारी रघुराम एस से ग्रहण किया।’ इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ‘हैशटैग वैक्सीन मैत्री जारी है’ के साथ ट्वीट कर बताया कि ‘भारत द्वारा निर्मित कोविड वैक्सीन की खेप बारबाडोस और राष्ट्रंमडल देश डोमिनिका को भेजा गया।’ कैरेबियाई देश बारबाडोस को कोरोना रोधी वैक्सीन की एक लाख खुराक दी गई है। वैक्सीन मिलने के बाद बारबाडोस के प्रधानमंत्री मिआ मोटली ने भारत सरकार और लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक पत्र में लिखा कि ‘मुझे विश्वास है कि आप अच्छी तरह और सुरक्षित हैं। मेरी सरकार और यहां के लोगों की ओर से मैं आपकी सरकार और भारत की जनता का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। वैक्सीन देने के लिए आपका धन्यवाद।’

पॉप सिंगर रिहाना की जन्मभूमि बारबाडोस : कैरेबियाई देश बारबाडोस पॉप सिंगर रिहाना की जन्मभूमि है। यहीं पर वह पली-बढ़ी हैं। रिहाना वहीं सिंगर है, जिन्होंने पिछले दिनों भारत में जारी किसान आंदोलन पर ट्वीट कर सनसनी फैला दी थी। जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उन पर पैसे लेकर भड़काउ ट्वीट करने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम करने की साजिश का आरोप भी लगाया गया है।

इन देशों को वैक्सीन भेज चुका है भारत : बता दें कि इससे पहले भारत, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, सेशल्स, म्यांमार और मॉरीशस को कोरोना रोधी वैक्सीन की खेप भेज चुका है। इसके अलावा सउधी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील और मोरक्को सहित कई अन्य देशों को भी कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति कर रहा है।

]]>