Inauguration of Ahmedabad-Mumbai Tejas train – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 17 Jan 2020 11:11:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 अहमदाबाद-मुंबई तेजस ट्रेन का शुभारम्भ, 19 जनवरी से दौड़ेगी http://www.shauryatimes.com/news/74533 Fri, 17 Jan 2020 11:11:04 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=74533 रेलमंत्री पीयूष गोयल और सीएम गुजरात विजय रुपाणी ने दिखाई हरी झंडी

अहमदाबाद : देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस अब अहमदाबाद और मुंबई के बीच भी दौड़ेगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इसका आज औपचारिक शुभारम्भ किया। अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस को इन दोनों की मौजूदगी में आज अहमदाबाद से रवाना किया गया। हालांकि यात्रियों के लिए यह ट्रेन 19 जनवरी से चलेगी। पहली तेजस एक्सप्रेस की शुरुआत लखनऊ से दिल्ली के बीच पहले ही हो चुकी है। रेलवे के अनुसार वाणिज्यिक तौर पर इसका परिचालन अहमदाबाद से 19 जनवरी से शुरू होगा। इस तरह की पहली ट्रेन लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस पिछले साल से चल रही है। बताया गया है कि इस ट्रेन के टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। आईआरसीटीसी के ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल पार्टनर जैसे पेटीएम, इक्सिगो, फोनपे, मेक माइ ट्रिप, गूगल, गोइबिबो, रेलयात्री और अन्य के माध्यम से भी ट्रेन की सीटें बुक की जा सकती हैं। यह ट्रेन 82902/82901 अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर एक सप्ताह में छह दिन चलेगी। गुरुवार को ट्रेन का रखरखाव किया जाएगा। रेलवे के आरक्षण काउंटरों पर इसके टिकट उपलब्ध नहीं होंगे।

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार सुबह 9.30 बजे अत्याधुनिक निजी ट्रेन तेजस का उद्घाटन किया। तेजस ट्रेन को समय पर मुंबई पहुंचाने के लिए रेलवे ने 33 ट्रेनों के टाइम शेड्यूल में 5 से 55 मिनट के लिए परिवर्तन किया है। तेजस ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे रवाना होगी और 1.10 बजे मुंबई पहुंचेगी। मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली यह ट्रेन सिर्फ दो स्टेशनों- वडोदरा और सूरत पर रुकेगी। वापसी में ट्रेन दोपहर 3.40 बजे मुंबई सेंट्रल से चलकर अहमदाबाद स्टेशन पर रात 9.55 बजे पहुंचेगी। रास्ते में यह केवल सूरत और वडोदरा में रुकेगी। यात्रियों के लिए इस ट्रेन में वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरा, कॉफी मशीन, एलसीडी स्क्रीन जैसी सुविधाएं मौजूद होंगी।

]]>