IND vs ENG: तीसरा वनडे आज – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 17 Jul 2018 06:28:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 IND vs ENG: तीसरा वनडे आज, कब और कहां देखें LIVE Streaming http://www.shauryatimes.com/news/6085 Tue, 17 Jul 2018 06:28:27 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=6085 टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 5 बजे से शुरू होगा.IND vs ENG: तीसरा वनडे आज, कब और कहां देखें LIVE Streaming

पिछले मैच में गेंदबाजी और मिडिल ऑर्डर की कमजोरियों के उजागर होने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले निर्णायक वनडे में इन कमियों को दूर करना चाहेगी जिसमें जीत से विराट ब्रिगेड लगातार 10वीं सीरीज अपने नाम कर लेगी.

नॉटिघंम में पहले मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद लॉर्ड्स में टीम इंडिया को 86 रन की हार झेलनी पड़ी, जिससे दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई. भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था. अगले साल विश्व कप भी इंग्लैंड में ही होना है. ऐसे में भारत के लिए यह दौरा खासकर यह सीरीज अपने आप को परखने का बेहतरीन मौका है.

मैच से जुड़ी जानकारी 

India vs England के बीच सीरीज का तीसरा वनडे कब है?

यह मैच आज यानी मंगलवार (17 जुलाई) को खेला जाएगा.

India vs England के बीच तीसरा वनडे कहां खेला जाएगा?

यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा.

India vs England के बीच तीसरा वनडे किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा. टॉस शाम 4:30 बजे किया जाएगा.

कौन सा टीवी चैनल India vs England वनडे मैच का प्रसारण करेगा?

मैच की इंग्लिश कमेंट्री Sony Six और Sony Six Hd पर होगी. जबकि SONY TEN 3 और SONY TEN 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं.

India vs England के बीच तीसरे वनडे की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

टीमें –

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सिद्धार्थ कौल, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार.

इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, जो रूट, जैक बाल, टॉम कुरेन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, डेविड विली, मार्क वुड, जेम्स विंस.

]]>