india give america F16 use by pak – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Tue, 05 Mar 2019 17:33:44 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 पाकिस्तान की शामत तय, भारत ने अमेरिका को सौंपे एफ-16 के इस्तेमाल पर सबूत http://www.shauryatimes.com/news/34659 Tue, 05 Mar 2019 17:33:44 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34659 नई दिल्ली : बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के युद्धक विमानों द्वारा भारतीय सीमा का उल्लंघन और इस दौरान उनके एफ-16 विमान को मार गिराए जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जान बोल्टन से बातचीत की है। इस दौरान डोभाल ने बोल्टन को पाकिस्तान द्वारा हमले के लिए इस्तेमाल एफ-16 लड़ाकू विमान के सबूत भी दिए। सूत्रों के मुताबिक, डोभाल ने अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार बोल्टन को बालाकोट में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई और उसके बाद पाकिस्तान की ओर से उठाए गए कदम के बारे में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना द्वारा असैन्य कार्रवाई की गई थी और इसमें किसी पाक नागरिक को क्षति नहीं पहुंची। यह कार्रवाई केवल आतंक के खिलाफ की गई थी। साथ ही भारतीय सुरक्षा सलाहकार ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों द्वारा भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की मंशा से भारतीय सीमा का उल्लंघन किए जाने के दौरान वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में मार गिराए गए एफ-16 विमान का मामला भी रखा। सूत्रों के अनुसार, डोभाल ने पाकिस्तानी वायुसेना की कार्रवाई में अमेरिका द्वारा दिए गए एफ-16 विमानों के इस्तेमाल के पुख्ता सबूत भी बोल्टन को दिए।

]]>