India News In Hindi – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 24 Jun 2023 12:00:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 यूट्यूबर ने केरल में मचाया बवाल http://www.shauryatimes.com/news/134166 Sat, 24 Jun 2023 12:00:21 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=134166 तिरुवनंतपुरम। केरल के मलप्पुरम में हाल ही में एक यूट्यूबर थोप्पी ने एक दुकान के उद्धाटन के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं और भीड़भाड़ वाली एक सड़क पर यातायात बाधित किया था। वहीं यूट्यूबर ने कुछ सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट भी डाली थीं, हालांकि यूट्यूबर थोप्पी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस मामले में केरल सरकार ने शनिवार को विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर बच्चों को गुमराह करने वाली सामग्री बनाने और पोस्ट करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से छात्रों को प्रभावित किया जा रहा है। आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करके उनका जानबूझकर ध्यान भटकाने की कोशिशें की जा रही हैं। कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का उद्देश्य युवा पीढ़ी को गलत कामों की ओर ले जाना है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों पर निगरानी कड़ी की जाएगी, आपत्तिजनक सामग्री सिर्फ बच्चों को ही नहीं, युवाओं और पूरे समाज को प्रभावित कर रही है।

सड़क पर खूब मचा था बवाल
शिक्षा मंत्री का बयान विवादास्पद यूट्यूबर थोप्पी की गिरफ्तारी के बाद आया है। जिसने हाल ही में केरल के मलप्पुरम में खूब बवाल काटा। थोप्पी को एक दुकान के उद्धाटन के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणियां करने और भीड़भाड़ वाली एक सड़क पर यातायात बाधित करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

थोप्पी के लाखों सब्सक्राइबर हैं जिनमें खासकर बच्चे हैं। आरोपी का असली नाम निहाद है और वह कन्नूर जिले का रहने वाला है। मलप्पुरम के वलंचेरी में दुकान का उद्घाटन करने आए यूट्यूबर की एक झलक पाने के लिए स्कूली बच्चों सहित सैकड़ों युवा एकत्र हुए थे। जिसके बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी।

सरकार करती रहेगी कड़ी कार्रवाई
शिवनकुट्टी ने कहा कि पिछले दिनों यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद उसे पकड़ा गया है। कोई ऐसा करेगा तो इसी तरह की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।  मंत्री ने कहा कि सरकार उन लोगों के एक वर्ग के कृत्यों को स्वीकार नहीं कर सकती जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर बच्चों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे यूट्यूबरों के खिलाफ हर संभव कानूनी कदम उठाए जाएंगे और सरकार इस मामले पर किसी भी समझौते के लिए तैयार नहीं है।

]]>
PM नरेंद्र मोदी के मन की बात से अब तक हुई 30.80 करोड़ रुपये की कमाई, लोकसभा में बोली सरकार http://www.shauryatimes.com/news/111616 Tue, 20 Jul 2021 10:23:52 +0000 https://www.shauryatimes.com/?p=111616
PM नरेंद्र मोदी के मन की बात से अब तक हुई 30.80 करोड़ रुपये की कमाई, लोकसभा में बोली सरकार

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से अब तक 30.80 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से सोमवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी गई है। मंत्रालय ने बताया कि 2014 से अब तक कुल 30.80 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ है, जबकि वर्ष 2017-18 में सबसे ज्यादा 10.64 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

‘मन की बात’ कार्यक्रम का हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारण किया जाता है। अनुराग ठाकुर ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि प्रसार भारती की ओर से अब तक मन की बात के 78 एपिसोड प्रसारित हुए हैं।

रेडियो और दूरदर्शन के अलावा 91 निजी प्राइवेट चैनलों और डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर भी इसका प्रसारण हुआ है। मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहले साल यानी 2014-15 में 1.16 रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था। इसके बाद 2015-16 में यह आंकड़ा बढ़ते हुए 2.81 करोड़ रुपये हो गया और फिर 2016-17 में यह डेटा 5.14 करोड़ रुपये हो गया। सबसे ज्यादा 10.64 करोड़ रुपये का रेवेन्यू 2017-18 में मिला था। इसके बाद 2018-19 में यह आंकड़ा बढ़कर 7.47 करोड़ रुपये हो गया। फिर 2019-20 में 2.56 करोड़ रुपये मिले। बीते साल 2020-21 की बात करें तो इस दौरान 1.02 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट हुआ था।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि रेडियो पर प्रसारित मन की बात कार्यक्रम देश का सबसे लोकप्रिय टेलीवाइज्ड रेडिया प्रोग्राम है। बार्क की रेटिंग के मुताबिक 2018 से 2020 के दौरान मन की बात कार्यक्रम की व्यूअरशिप 6 करोड़ से 14.35 करोड़ के बीच रही है।

मंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम का मकसद रेडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचना रहा है। इसके अलावा इस कार्यक्रम से देश के हर नागरिक को पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ने का मौका मिला है। मंत्री ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण पूरी तरह से प्रसार भारती के संसाधनों के जरिए ही किया गया है। इसके लिए किसी बाहरी खर्च या संसाधन का इस्तेमाल नहीं किया गया।

]]>