India-Open – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Fri, 01 Mar 2019 17:22:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Badminton : इंडिया ओपन का 9वां संस्करण 26 मार्च से http://www.shauryatimes.com/news/34118 Fri, 01 Mar 2019 17:22:37 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=34118 नई दिल्ली : आठ वर्षों के सफल आयोजन के बाद इंडिया ओपन बैडमिंटन के नौवें संस्करण की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है। 3,50,000 डॉलर वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले 31 मार्च को खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के पिछले सात संस्करणों का आयोजन सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था। इसके बाद पिछले संस्करण का आयोजन इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया गया था। इस साल भी इसी स्टेडियम में प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम ने अतीत में 1982 के एशियाई खेलों और एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप जैसे ऐतिहासिक खेलों की मेजबानी की है। इस प्रतियोगिता के सभी मैच इंदिरा गांधी स्टेडियम में स्थित केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले जाएंगे।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) के अध्यक्ष हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि यह टूर्नामेंट भारतीय खिलाड़ियों के लिए दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ शटलरों के खिलाफ लड़ने के लिए एक महान मंच रहा है। ऐतिहासिक रूप से भारत ने इस प्रतियोगिता में अच्छे परिणाम दर्ज किए हैं और मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी इस साल भी अपना शानदार प्रदर्शन दोहराएंगे। उन्होंने कहा कि आईजीआई जैसे ऐतिहासिक स्टेडियम में प्रशंसकों के लिए लाइव एक्शन का अनुभव करने का एक शानदार अवसर होगा। खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए सीधा क्वालीफाई करना चाहेंगे।

]]>