india rajesh become ceo of big compani of world – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Thu, 27 Dec 2018 09:47:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 Indian राजेश सुब्रमण्यम बने दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी फेडएक्स के सीईओ http://www.shauryatimes.com/news/24604 Thu, 27 Dec 2018 09:47:20 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=24604 ह्यूटन/नई दिल्ली : भारतीय मूल के राजेश सुब्रमण्यम भी अब दुनिया की बहुराष्ट्रीय कंपनियों के भारतीय प्रमुखों जैसे इंदिरा नूई, सत्या नडेला, सुंदर पिचाई की कतार में शामिल हो गए हैं। दुनिया की सबसे बड़ी फ्रेट फॉर्वडिंग कंपनी, फेडएक्स कॉर्पोरेशन ने राजेश सुब्रमण्यम को फेडएक्स एक्सप्रेस का प्रेसीडेंट एवं सीईओ नियुक्त किया है। राजेश 1 जनवरी, 2019 से अपना पदभार संभालेंगे। वे डेविड एल कनिंघम का स्थान लेंगे। अमेरिका के टेेनेसी मुख्यालय के मुताबिक राजेश सुब्रमण्यम पिछले 27 साल से फेडएक्स कॉर्पोरेशन से जुड़े हैं। वर्तमान में वे कंपनी में कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं चीफ मार्केंटिंग एंड कम्यूनिकेशन ऑफिसर (सीएस किया। उसके बाद राजेश सुब्रमण्यम ने अमेरिका की टेक्सास यूनिवर्सिटी के ऑस्टिन कैम्पस से एमबीए किया, जिसे अमेरिका के बेहतरीन बिजनेस संस्थानों में से एक माना जाता है।

]]>