india women archery – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स http://www.shauryatimes.com Latest Hindi News Portal Sat, 15 Jun 2019 18:42:52 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.3 विश्व तीरंदाजी में भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने जीता कांस्य http://www.shauryatimes.com/news/45473 Sat, 15 Jun 2019 18:23:26 +0000 http://www.shauryatimes.com/?p=45473 नई दिल्ली : भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने शनिवार को विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक पर कब्जा किया। ज्योति सुरेखा वेनम, मुस्कान किरार और राज कौर की भारतीय टीम ने तुर्की को 229-226 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय टीम की जीत में एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता ज्योति ने अहम भूमिका निभाई। खराब शुरुआत के बाद उन्होंने 8 में से 6 परफेक्ट-10 के निशाने लगाए जिससे भारत यह मुकाबला 229-226 से जीतने में कामयाब रहा।

भारतीय टीम पहले दौर में भारतीय टीम 55-57 से पिछड़ रही थी। दूसरे दौर में ज्योति ने लय हासिल की और भारत 58-53 से आगे हो गया। तीसरे दौर में दोनों टीमों ने बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और स्कोर 58-58 का रहा। भारतीय टीम ने चौथे दौर में भी 58 का स्कोर किया जबकि तुर्की की टीम 57 अंक ही हासिल कर सकी।

]]>